हरदोई मेडिकल कॉलेज की 50 कैमरों से होगी निगरानी
हरदोई के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। छात्र-छात्राओं के हॉस्टल, प्रशासनिक कक्ष और अन्य स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन कैमरे स्थापित होंगे। इन कैमरों में तीन महीने तक...
हरदोई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी होगी, ताकि किसी भी तरह की अवस्थाएं न होने पाएं। मनमानी करने वालों की हरकतें कैमरे में कैद होंगी, कैमरे निगरानी और कार्रवाई में भी मददगार बनेंगे। मेडिकल कॉलेज गौराडांडा में स्थित परिसर की उचित निगरानी बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के हॉस्टल प्रशासनिक कक्ष अतिरिक्त पुस्तकालय, फैकल्टी आवास आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। यह कैमरे हाई रेजोल्यूशन युक्त होंगे। इनमें तीन माह तक की रिकॉर्डिंग स्टोर की जा सकेगी। इन कैमरों के लिए एक केंद्रीय नियंत्रण एवं निगरानी कक्ष बनाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के स्थापित होने के पश्चात मेडिकल कॉलेज परिसर में कहीं भी ब्लाइंड स्पॉट न रह जाए ऐसी योजना बनाई जा रही है। प्राचार्य डॉ.जीवन विष्णु गोगोई के अनुसार गोरा डांडा में मेडिकल कॉलेज के भवन व परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चिन्हीकरण शुरू कर दिया गया है। यहां पर अभी तक 50 कैमरों के लगने के स्थान चिन्हित किए जा चुके हैं। अभी और भी स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। ताकि कैमरों की संख्या बढ़ाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।