Maharashtra Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए 288 सदस्यीय विधानसभा की 230 सीट पर जीत दर्ज की। कांग्रेस नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) महज 46 सीट पर सिमटकर रह गई। निर्वाचन आयोग ने घोषणा की कि भाजपा ने 132 सीट जीती हैं, शिवसेना ने 57 सीट जीती हैं, जबकि NCP को 41 सीट मिली हैं।
MVA में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के उम्मीदवारों ने 10 सीट जीतीं, कांग्रेस ने 16 सीट जीतीं, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट जीतीं। कांग्रेस ने शनिवार को उपचुनाव के आए नतीजे में महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा बरकरार रखी है, जहां उसके उम्मीदवार रवींद्र चव्हाण ने भाजपा के संतूकराव हम्बर्डे को 1457 मतों से हराया। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट पर शानदार जीत हासिल की।
दिल्ली में शनिवार रात भाजपा मुख्यालय में अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फडणवीस को अपना 'परम मित्र' बताया। मोदी ने कहा, ‘महाराष्ट्र ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं, यह पिछले 50 वर्षों में किसी भी पार्टी या चुनाव पूर्व गठबंधन की सबसे बड़ी जीत है।’महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट अपने-अपने क्षेत्रों में हार गए। राज्य कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने साकोली सीट से 208 मतों से जीत दर्ज की। महाराष्ट्र में नई सरकार की गठन की कवायद आज से शुरू होने की संभावना है। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
24 Nov 2024, 11:37:16 AM IST
नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र वसंतराव
महाराष्ट्र की नांदेड लोकसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में कांग्रेस के चव्हाण रवीन्द्र वसंतराव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के डॉ. संतुकराव मारोत्राओ हम्बर्डे को नजदीकी मुकाबले में 1457 मतों से हराकर जीत हासिल की है। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना में श्री वसंतराव को 586788 मत मिले जबकि डा़ हम्बर्डे को 585331 मत मिले। इस तरह श्री वसंतराव ने 1457 मत अधिक प्राप्त कर जीत हासिल की है।
24 Nov 2024, 10:46:22 AM IST
महाराष्ट्र में सीटों की फाइनल टैली
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों की स्थिति इस प्रकार है:
पार्टी सीट
भाजपा 132
शिवसेना 57
राकांपा 41
शिवसेना (UBT) 20
कांग्रेस 16
राकांपा (SP) 10
समाजवादी पार्टी 02
जन सुराज्य शक्ति 02
राष्ट्रीय युवा स्वाभिमानी पार्टी 01
राष्ट्रीय समाज पक्ष 01
एआईएमआईएम 01
माकपा 01
पीडब्लूपी 01
राजर्षि साहू विकास आघाडी 01
निर्दलीय 02
24 Nov 2024, 10:26:03 AM IST
Maharashtra Live: फडणवीस ने की गडकरी से मुलाकात
Maharashtra Live: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की शानदार जीत के बाद शनिवार रात नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की। गडकरी और उनकी पत्नी ने फडणवीस और अन्य नेताओं का स्वागत किया।
24 Nov 2024, 09:42:46 AM IST
Maharashtra Live: शिंदे सेना ने उद्धव सेना को 36 सीटों पर हराया
Maharashtra Live: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 36 सीट पर हराया है। सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के घटक दल शिवसेना (शिंदे गुट) ने 81 सीट पर चुनाव लड़कर 57 सीट जीतीं। विपक्षी महा विकास आघाडी की सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) 95 उम्मीदवार उतारने के बावजूद केवल 20 सीट ही जीत पाई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 14 सीट पर शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवारों को हराया।
24 Nov 2024, 09:27:40 AM IST
Maharashtra Live: नासिक में सभी विधायकों ने बचा ली अपनी सीट
Maharashtra Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए, जिसमें नासिक जिले के सभी 15 मौजूदा विधायक अपनी सीट बरकरार रखने में सफल रहे। भाजपा और राकांपा ने छह-छह सीटे जीतीं, शिवसेना दो और एआईएमआईएम एक सीट पर विजयी हासिल की। भाजपा के मौजूदा विधायक राहुल आहेर ने चांदवाड़ से जीत हासिल की, जबकि पार्टी के मौजूदा विधायक दिलीप बोरसे ने बगलान से जीत हासिल की। राहुल ढिकले ने नासिक पूर्व से, भाजपा की देवयानी फरांदे ने नासिक मध्य से और सीमा हिरय ने नासिक पश्चिम से जीत हासिल की।
24 Nov 2024, 09:23:19 AM IST
Maharashtra Live: अजित पवार ने 29 सीटों पर दी चाचा शरद को शिकस्त
Maharashtra Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच मुकाबले में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शरद पवार के नेतृत्व वाले दल राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 29 सीट पर हराया। राकांपा ने कुल 41 सीट पर जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी चुनाव परिणाम से यह जानकारी मिली।
24 Nov 2024, 09:20:57 AM IST
Maharashtra Live: अन्य दलों ने कितनी सीटों पर दर्ज की जीत
Maharashtra Live: अन्य दलों से विजयी उम्मीदवारों की संख्या इस प्रकार है: समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की, जन सुराज्य शक्ति के दो, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी के एक, राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के एक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के एक, किसान और श्रमिक पार्टी ऑफ इंडिया के एक, राजर्षि शाहू विकास आघाडी के एक और दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की।