Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़इटावाItaawa Traders Demand Solution for Water Drainage Issues in Old Fruit Market

इटावा की तिकोनिया बाजार में जल भराव से दुकानदार परेशान, बढ़ रहा आक्रोश

इटावा के तिकोनिया में पुरानी फल मंडी में नाली की ढाल के कारण लगातार पानी बह रहा है, जिससे व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष को पत्र लिखकर समस्या का समाधान मांगने की अपील की है। दुकानदारों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाSun, 24 Nov 2024 09:24 AM
share Share

इटावा। शहर के तिकोनिया में स्थित पुरानी फल मंडी में नाली की ढाल मार्केट की ओर किए जाने से लगातार पानी बह रहा है। जिसके चलते व्यापारी परेशान हैं और उनमें आक्रोश बढञ रहा है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष को पत्र लिखकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। दरअसल शहर के तिकोनिया बाजार में पुरानी फल मंडी के स्थान पर एक बड़ा बाजार विकसित हो गया है ऐसे में पिछले कुछ समय से यहां पानी सड़क पर बहने से दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के दुकानदार मोहम्मद साकिब, इमरान, सुल्तान, हसन खान, मोहम्मद शाबाद, साहिल अहमद, मुस्तकीम, इम्तियाज समेत बड़ी संख्या में दुकानदारों ने पालिकाध्यक्ष से इस समस्या के समाधान की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा की समस्या के समाधान होने से होने से न सिर्फ दुकानदारों को बल्कि यहां आने वाले ग्राहकों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें