Hindi Newscricketipl auction 2025 live updates sold and unsold players list with base price csk mi gt rcb kkr updates

IPL Auction 2025 Live : जेद्दा में आज सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, 641.5 करोड़ में होगा 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

IPL Auction 2025 Live : आईपीएल 2025 की बड़ी नीलामी में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। मेगा ऑक्शन में आईपीएल की 10 टीमें 641.5 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। ये नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होगी।

IPL Auction 2025 Live : जेद्दा में आज सजेगी  खिलाड़ियों की मंडी, 641.5 करोड़ में होगा 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला

IPL Auction LIVE

Himanshu Singh| लाइव हिन्दुस्तान | Sun, 24 Nov 2024 12:05 PM
हमें फॉलो करें

IPL Auction 2025 Live : आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार और सोमवार को जेद्दा में होगी। इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। मेगा नीलामी में 577 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय, जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। तीन खिलाड़ी एसोसिएट टीमों से हैं, जिसमें अमेरिकी क्रिकेटर अली खान, उन्मुक्त चंद और स्कॉटलैंड के ब्रैंडन मक्मलेन का नाम शामिल है। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है और नीलामी के दौरान 204 खिलाड़ियों के चयन होने की संभावना है।

आईपीएल 2025 ऑक्शन में मार्की खिलाड़‍ियों की लिस्ट को दो ग्रुप्स में बांटा गया है, जिसमें कुल 12 खिलाड़ी मौजूद है और इसमें कप्‍तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल सहित सात भारतीय खिलाड़ी है। जेद्दा में 330 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी बोली लगेगी, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल की 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी रविवार (24 नवंबर) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। आईपीएल 2025 14 मार्च से शुरू होगा 25 मई को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की नीलामी की लिस्ट जारी होने के कुछ दिन बाद तीन खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया है, जिसमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, अमेरिकी तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और हार्दिक तामोर हैं।

24 Nov 2024, 12:04:59 PM IST

IPL Auction 2025 Live: सबसे ज्यादा पैसे पंजाब के पास

मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा पैसे पंजाब किंग्स के पास हैं। पंजाब एकमात्र टीम है, जिसके पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हैं। पीबीकेएस ने सिर्फ दो ही खिलाड़ी रिटेन किए हैं। दोनों अनकैप्ड इंडियन प्लेयर हैं।

24 Nov 2024, 11:02:48 AM IST

IPL Auction 2025 Live: दो दिन चलेगा ऑक्शन

जेद्दाह में दो दिन तक ऑक्शन चलने वाला है। रविवार और सोमवार को इसका आयोजन होगा। करीब 220 खिलाड़ी बिकने वाले हैं।

24 Nov 2024, 10:21:34 AM IST

IPL Auction 2025 Live: श्रेयस, पंत और केएल पर निगाहें

श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और ऋषभ पंत के अलावा केएल राहुल पर फ्रेंचाइजियों की निगाहें होंगी, जो मोटी कीमत पर बिक सकते हैं।

24 Nov 2024, 09:22:41 AM IST

IPL Auction 2025 Live : आज होगी आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी

IPL Auction 2025 Live : नमस्कार! इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए रविवार और सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है। आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के पहले दिन के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।