chinese nation arrested from no mans land india mahdubani american dollar found नो मैंस लैंड में घुसे चीनी और नेपाली नागरिक, BSF के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा; अमेरिकी डॉलर समेत कई सामान मिले, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newschinese nation arrested from no mans land india mahdubani american dollar found

नो मैंस लैंड में घुसे चीनी और नेपाली नागरिक, BSF के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा; अमेरिकी डॉलर समेत कई सामान मिले

लाशी के दौरान चीनी नागरिक के पास से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का पासपोर्ट, वीजा एवं अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चीन का पासपोर्ट, पच्चीस सौ नेपाली रुपए, मोबाइल, लैपटॉप, अमेरिकन डॉलर, मलेशियाई करेंसी, चाइनीज क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, लदनियां, मधुबनीSun, 18 May 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
नो मैंस लैंड में घुसे चीनी और नेपाली नागरिक, BSF के जवानों ने दौड़ा कर पकड़ा; अमेरिकी डॉलर समेत कई सामान मिले

भारत- नेपाल बॉर्डर पर नो मैंस लैंड में पकड़े गए चीनी नागरिक यू सि चाउ को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने भारत में प्रवेश का वैध प्रमाण पत्र नहीं रहने के आरोप में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सशस्त्र सीमा बल ने शुक्रवार सुबह उसे नो मैंस लैंड में भारत की तरफ से गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के अनुसार चीनी नागरिक के साथ दो नेपाली नागरिक सिरहा जिले के चिकित्सक संजीव दास एवं इंजीनियर मुकेश कुमार दास भी पकड़ा गया था।

तीनों के द्वारा नो मैंस लैंड में भारतीय सीमा की तरफ प्रवेश करने एवं बॉर्डर पिलरों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर सशस्त्र बल जब वहां पहुंचे तो तीनों नेपाल की ओर भागने की कोशिश की। तीनों को खदेड़कर पकड़ा गया। 18वीं वाहिनी बीओपी लदनियां के पदाधिकारी विक्रांत डटिक के आवेदन पर तीनों के खिलाफ लदनियां थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों नेपाली नागरिक को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें:बिहार में 23 राज्यों से पहुंच रही शराब की खेप, इन जगहों से सबसे ज्यादा
ये भी पढ़ें:टीचरों की छुट्टी के लिए नई गाइडलाइन, स्कूल में छात्रों को अब रंगीन बेंच-डेस्क

चीनी नागरिक के पास से पुलिस ने चाइनीज करेंसी के साथ-साथ अमेरिकन, मलेशिया एवं नेपाली करेंसी भी जब्त किया है। हालांकि, तलाशी के दौरान चीनी नागरिक के पास से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का पासपोर्ट, वीजा एवं अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि चीन का पासपोर्ट, पच्चीस सौ नेपाली रुपए, मोबाइल, लैपटॉप, अमेरिकन डॉलर, मलेशियाई करेंसी, चाइनीज क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया गया है। जानकारी के अनुसार यू सि चाउ नेपाल आया था। नेपाल सीमा से वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।

ये भी पढ़ें:चौकीदार के बेटे को गर्दन मरोड़ कर मार डाला, बिहार में ड्रग्स के लिए मर्डर