Youth Cricketer Abhay Singh Selected for Youth IPL Bengaluru Warriors Team जिले के युवा क्रिकेटर का यूथ आईपीएल में हुआ चयन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsYouth Cricketer Abhay Singh Selected for Youth IPL Bengaluru Warriors Team

जिले के युवा क्रिकेटर का यूथ आईपीएल में हुआ चयन

Santkabir-nagar News - महुली क्षेत्र के पिकौरा गांव के युवा खिलाड़ी अभय उर्फ निक्कू सिंह का यूथ आईपीएल में बेंगलुरु वारियर्स टीम के लिए सलेक्शन हुआ है। उनका चयन 12 लाख रुपये में हुआ है। अभय ने अपनी माता के सपने को पूरा करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
जिले के युवा क्रिकेटर का यूथ आईपीएल में हुआ चयन

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। महुली क्षेत्र के पिकौरा गांव के युवा खिलाड़ी अभय उर्फ निक्कू सिंह का सलेक्शन यूथ आईपीएल में बेंगलुरु वारियर्स टीम के लिए हो गया है। उनकी इस कामयाबी पर पूरा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। उनका 12 लाख रुपये में चयन हुआ। क्षेत्र के पिकौरा निवासी सियाराम सिंह के चार बेटों में तीसरे नम्बर का अभय सिंह उर्फ निक्कू सिंह की पढ़ाई के साथ क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। परिजनों के अनुसार उनकी माता संगीता देवी मैच की बड़ी शौकीन रहीं। बताया जा रहा है कि 90 के दशक में मां संगीता देवी रेडियो पर कमेंट्री सुनते हुए घर का काम करती थीं।

मां का सपना था कि अभय सिंह क्रिकेट में नाम रोशन करे। मां के सपने को पूरा करने के लिए अभय ने रातों की नींद छोड़ अकेले ही गांव के पखडंडी रास्ते पर बॉलिंग और बैट भांजकर अभ्यास करता रहता था। परिजन बेटे के इस जुनून को देखकर लखनऊ स्पोर्ट कालेज में दाखिला कराया। मां को दिए गए वचन को साकार करने के लिए पूरी लगन के साथ अभय मैदान में जूझता रहा। इसके बाद वह दिल्ली जाकर कड़ा संघर्ष किया। कठिन मेहनत,लक्ष्य, संघर्ष और तपोबल के दम पर आखिरकार अभय सिंह ने अपनी काबिलियत पर यूथ आइपीएल में चयन करा लिया। बेटे की इस कामयाबी पर पिता सियाराम सिंह, माता संगीता देवी की आंखे खुशी से नम हो गईं। बड़े भाई कुंदन, अमन और निखिल फूले नही समा रहे हैं। प्रधान अजय सिंह, सर्वेश सिंह, डीएम सिंह के अलावा सन्तोष, राम सहाय, सुरेंद्र ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। गांव में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।