RSS Celebrates Narada Jayanti Honoring the First Journalist of the Universe देवर्षि नारद ने शब्दों की ताकत को बनाया सबसे बड़ा हथियार, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsRSS Celebrates Narada Jayanti Honoring the First Journalist of the Universe

देवर्षि नारद ने शब्दों की ताकत को बनाया सबसे बड़ा हथियार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को नारद जयंती पर हनुमदधाम में गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने देवर्षि नारद को ब्रह्मांड का पहला पत्रकार बताते

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरSun, 18 May 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
देवर्षि नारद ने शब्दों की ताकत को बनाया सबसे बड़ा हथियार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रविवार को नारद जयंती पर हनुमदधाम में गोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने देवर्षि नारद को ब्रह्मांड का पहला पत्रकार बताते हुए समाज को सही दिशा देने के लिए शब्दों की ताकत को सबसे बड़ा हथियार बताया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख गजेंद्र खंडूड़ी ने कहा कि नारद को ब्रह्मा के मानस पुत्रों में से एक माना जाता है, जो उनके गले से उत्पन्न हुए थे। उन्हें संगीत, चिकित्सा और ज्योतिष जैसी विभिन्न कलाओं और विज्ञानों का ज्ञाता माना जाता है। कहा कि देवदूत के तौर पर देवर्षि नारद तीनों लोकों में जाकर सूचनाओं का आदान प्रदान करते थे जिससे उन्हें ब्रह्मांड का प्रथम पत्रकार माना जाता है।

उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत नारद मुनि जैसे व्यक्तित्व को एक विदूषक के तौर पर प्रस्तुत किया है। जबकि वे वेदों, उपनिषदों के प्रकांड विद्वान थे। कहा कि नारद की पत्रकारिता वर्तमान दौर में भी प्रासंगिक है। इस दौरान जिला प्रचार प्रमुख विक्रम बिष्ट, आशीष पैन्यूली, संदीप महावर, कलीराम भट्ट, सीआर राजगुरु, हेमचंद्र सकलानी, विष्णु महावर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।