Heatwave in Sant Kabir Nagar Tips to Reduce Indoor Temperature by Dr R P Maurya हीट वेव से निपटने का तरीका बतायेगा स्वास्थ्य विभाग, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsHeatwave in Sant Kabir Nagar Tips to Reduce Indoor Temperature by Dr R P Maurya

हीट वेव से निपटने का तरीका बतायेगा स्वास्थ्य विभाग

Santkabir-nagar News - हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 18 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव से निपटने का तरीका बतायेगा स्वास्थ्य विभाग

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। गर्मी के चलते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है । पिछले तीन दिनों से तापमान 43 और 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। लोगों को न तो घर के अंदर राहत मिल रही है और ना ही घर के बाहर। घर में बदलाव कर चार से पांच डिग्री तापमान को कम किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा। पब्लिक हेल्थ पर एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण लेकर डॉ आरपी मौर्य लौटे हैं। उन्होंने बताया कि घर की छत को सफेद रंग से पेंट कर दिया जाए तो घर के अंदर के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ जाएगी।

सफेद रंग के कारण सूरज से आने वाली किरणें रिफ्लेक्ट होकर लौट जाएंगी और उष्मा का अवशोषण नहीं होगा। इसके अलावा घर की खिड़कियों पर हरे रंग का मैट भी बेहद कारगर साबित होगा। खिड़कियों के रास्ते से गर्म हवा घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएगी इसके चलते घर के आंतरिक हिस्से का तापमान नहीं बढ़ पाएगा। अधिक से अधिक पौधरोपण के साथ-साथ एसी का कम प्रयोग भी ग्लोबल वार्मिंग को रोकेगा। उन्होंने बताया कि बेहतर होगा कि घरों को क्रॉस वेंटिलेशन की सुविधा हो ताकि हवाएं एक तरफ से प्रवेश करें तो दूसरी तरफ निकल जाएं । इससे भी घर के तापमान में कमी आती है। शहरों में कम जगह होने की वजह से क्रॉस वेंटिलेशन की सुविधा नहीं मिल पाती है ऐसे में लोगों को चाहिए कि अपने घर की छत को सफेद रंग से पेट कर दें ताकि घर के अंदर का तापमान न बढ़ाने पाए। डॉक्टर मौर्य ने बताया कि जल्द ही गोष्ठी का आयोजन कर इस बारे में मेडिकल अफसर के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ को भी प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वह गांव में जाकर लोगों को पब्लिक हेल्थ के बारे में बेहतर जानकारी दे सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।