Case filed against MP minister Vijay Shah in Bihar Muzaffarpur for controversial statement on Colonel Sofia एमपी के मंत्री विजय शाह पर बिहार में मुकदमा, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देना महंगा पड़ा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsCase filed against MP minister Vijay Shah in Bihar Muzaffarpur for controversial statement on Colonel Sofia

एमपी के मंत्री विजय शाह पर बिहार में मुकदमा, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देना महंगा पड़ा

विजय शाह के खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के नगर थाना अन्तर्गत पक्की सराय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मो. मोजाहिद ताहिर उर्फ एम. राजू नैयर ने सीजेएम पूर्वी की अदालत में बीजेपी नेता के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
एमपी के मंत्री विजय शाह पर बिहार में मुकदमा, कर्नल सोफिया पर विवादित बयान देना महंगा पड़ा

ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्हें बिहार के मुजफ्फरपुर में कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के नगर थाना अन्तर्गत पक्की सराय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता मो. मोजाहिद ताहिर उर्फ एम. राजू नैयर ने सीजेएम पूर्वी की अदालत में बीजेपी नेता के खिलाफ परिवाद दर्ज कराया है। माननीय अदालत ने इसे स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय किया है।

वादी के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मोहम्मद मुजाहिद ताहिर उर्फ राजू नैय्यर की ओर से यह केस दायर किया गया है। बीएनएसएस की धारा 152, 196(1)(बी), 197(1)(सी), 124(ए), 295(ए) के तहत परिवाद दर्ज की गई है। न्यायालय ने मामले को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की अगली तारीख 26 मई सुनिश्चित की है।

ये भी पढ़ें:सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री को SC ने फटकारा, HC बोला- FIR ठीक लिखो

इस मामले के परिवादी राजु नैय्यर ने कहा है कि भाजपा और आरएसएस की मानसिकता के लोग सांप्रदायिक और महिला विरोधी नीति का प्रदर्शन कर रहे हैं। इन लोगों ने पहले शहीद नौसेना अधिकारी की पत्नी और विदेश सचिव की बेटी को निशाना बनाया गया अब कर्नल सोफिया का अपमान कर रहे हैं। यह सिलसिला रुकना चाहिए। राजु नैय्यर ने कहा कि कर्नल सोफिया ने देश का मान बढ़ाया है। ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका काफी उम्मदा रही। फिर भी उन्हें आतंकियों की बहन बताकर अपमानित किया गया। देश का सच्चा नागरिक इसे सहन नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी

राजू नैय्यर ने कहा कि विजय शाह का यह बयान पूरे देश को शर्मसार करने वाला है। लेकिन बीजेपी के नेता विजय शाह ने बहुत गलत बयान दिया है। उनका बयान नफरत फैलाने वाला बयान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसीलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग न्यायालय से की गई है। विजय शाह के खिलाफ एमपी हाई कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें:CM के ऐक्शन के आदेश, मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी, कर्नल सोफिया की तारीफ की
ये भी पढ़ें:हम पहले भारतीय हैं, फिर...; बेटी को लेकर क्या बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता
ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया पर बयान; विजय शाह के खिलाफ केस दर्ज, HC ने दी थी 4 घंटे की मोहलत