supreme court slams mp minister vijay shah over colonel sophia qureshi insult कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री को SC ने भी फटकारा, HC बोला- FIR करो मजबूत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़supreme court slams mp minister vijay shah over colonel sophia qureshi insult

कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री को SC ने भी फटकारा, HC बोला- FIR करो मजबूत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आईं सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली/जबलपुरThu, 15 May 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान करने वाले मंत्री को SC ने भी फटकारा, HC बोला- FIR करो मजबूत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आईं सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। विजय शाह को हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फटकार लगाई है। उधर, जबलपुर हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर की भाषा पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने एफआईआर में पूरे आदेश को शामिल करते हुए ठीक से लिखने को कहा है।

जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश पर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने वाले के लिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सर्वोच्च अदालत उनकी याचिका पर सुनवाई को सहमत हो गया, लेकिन इसकी शुरुआत मंत्री को फटकार लगाने के साथ हुई। चीफ जस्टिस बीआर गवई की अगुआई वाली बेंच ने कुंवर विजय शाह के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया।

ये भी पढ़ें:कर्नल सोफिया कुरैशी को 'आतंकियों की बहन' बताने वाले मंत्री की छिन सकती है कुर्सी

चीफ जस्टिस ने कहा कहा कि ऐसे पद पर आसीन व्यक्ति से ऐसी अपेक्षा नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कहा, 'मंत्री को प्रत्येक बात जिम्मेदारी के साथ कहनी चाहिए।' विजय शाह की तरफ से पेश हुईं वरिष्ठ वकील विभा मखीजा ने कोर्ट को बताया कि मंत्री ने अपने बयान के लिए माफी मांगी है। सर्वोच्च अदालत में उस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी।

हाई कोर्ट ने एफआईआर मजबूत करने का दिया आदेश

विजय शाह मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के साथ ही जबलपुर हाई कोर्ट में भी चल रही थी। एक दिन पहले स्वत: संज्ञान लेने वाली जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने मंत्री के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था। बुधवार रात मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसकी भाषा पर असंतोष जाहिर किया।

बेंच ने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल से कहा, 'आपने एफआईआर पढ़ी है, कैसे इसे ड्राफ्ट किया गया है। इसमें कुछ तत्व नहीं है।?' जस्टिस अतुल श्रीधरन ने कहा, 'इसे इस तरह लिखा गया है कि इसे रद्द किया जा सकता है।' कोर्ट ने कहा कि एफआईआर इस तरह से लिखी जाए कि आरोप सामने आएं। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि कोर्ट जो आदेश करेगा उसे शामिल कर लिया जाएगा, राज्य को इस तरह संदेह से ना देखा जाए। जज ने कहा, 'मुझे दिखाए इसमें उस आदमी के खिलाफ आरोप कहां लिखे हैं, इसके अलावा कि कोर्ट ने 14 मई को कहा....।' अदालत ने कहा कि एफआईआर को इस तरह से लिखा गया है कि इसे चुनौती दिए जाने का मौका छोड़ा गया है। कोर्ट ने मौजूदा एफआईआर को खारिज करते हुए इसे दुरुस्त करने को कहा।

ये भी पढ़ें:फौरन FIR करिए, हो सकता है कल ना रहूं... मंत्री विजय शाह पर ऐसा भड़का हाईकोर्ट
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|