colonel sofia kuraishi father said first we are indian then hindu or muslim हम पहले भारतीय हैं, फिर...; बेटी को लेकर क्या बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newscolonel sofia kuraishi father said first we are indian then hindu or muslim

हम पहले भारतीय हैं, फिर...; बेटी को लेकर क्या बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता

ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान से हंगामा मच गया है। इन सबके बीच कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने अपनी बेटी पर गर्व जताया है। कहा कि हमारी बेटी ने देश के लिए कुछ किया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
हम पहले भारतीय हैं, फिर...; बेटी को लेकर क्या बोले कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता

ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए विवादित बयान से हंगामा मच गया है। इन सबके बीच कर्नल सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने अपनी बेटी पर गर्व जताया है। कहा कि हमारी बेटी ने देश के लिए कुछ किया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हर झूठ को दुनिया के सामने रखने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि उनकी बेटी को लेकर लोगों के मैसेज आ रहे हैं। लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने देश के लिए कुछ किया। कहा कि हमारा शुरू से सिद्धांत रहा है कि हमें अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना है। हम पहले भारतीय हैं। बाद में हिंदू और मुसलमान हैं।

पाकिस्तान को लेकर पूछे गए एक सवाल पर मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि वह इतना गंदा देश है कि उसके बारे में कुछ बोलना ही बेकार है। साथ ही कहा कि हमारे देश ने बहुत देर से ऐक्शन लिया है। सोफिया के फौज ज्वाइन करने के बारे में उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही फौज में जाना चाहती थी। वह कहती थी कि पापा हमारा भाई तो है नहीं, हमारे घर से आपके बाद भी किसी को फौज में जाना चाहिए, मैं फौज में जाऊं। उन्होंने अपनी बेटी को इसके लिए इजाजत खुशी-खुशी फौज में जाने की इजाजत दे दी। बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता भी फौज में थे। उन्होंने कहा कि जब टीवी पर बेटी को प्रेस कांफ्रेंस करते देखा तो खुशी के साथ-साथ गर्व भी महसूस हुआ।

इस बीच कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विजय शाह ने काफी विवादित बयान दिया है। विजय शाह ने सोफिया को आतंकवादियों की बहन बता दिया। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर खंडपीठ ने स्वतः संज्ञान लिया और मंत्री की भाषा को गटर के स्तर का बताते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया।