आचार्य कुणाल किशोर को भारत रत्न देने की मांग, जीतनराम मांझी का राष्ट्रपति को पत्र
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने आचार्य कुणाल किशोर को भारत रत्न देने की मांग की है। उनका पिछले महीने ही निधन हुआ था।
बिहार की राजधानी पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर के सचिव रहे दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की गई है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अनुशंसा पत्र भेजा है। किशोर कुणाल आईपीएस अधिकारी और समाजसेवी रहे। उनका 29 दिसंबर को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
सोमवार को राष्ट्रपति को भेजे गए अनुशंसा पत्र में केंद्रीय मंत्री मांझी ने लिखा कि किशोर कुणाल का सामाजिक और धार्मिक सुधार की दिशा में अहम योगदान रहा है। उनका अद्वितीय योगदान समाज के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा। वे एक शानदार आईपीएस अधिकारी, समाजसेवी और धार्मिक क्षेत्र में एक प्रेरणा स्तंभ थे। उनका योगदान सदैव हमारी स्मृतियों में बना रहेगा।
उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अनुशंसा करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है। पत्र में कहा है कि 1972 बैंच के आईपीएस किशोर कुणाल ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। 1998 में शुरू हुए महावीर मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से महावीर कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (एमसीएसआरसी) में कैंसर पीड़ितों को स्वास्थ्य सुविधा दिलायी जा रही है। इस ट्रस्ट के माध्यम से पूर्वी चंपारण में विराट रामायण टैंपल का निर्माण कराया जा रहा है।
बता दें कि दिवंगत आचार्य कुणाल किशोर की बहू शांभवी चौधरी समस्तीपुर से लोजपा रामविलास की सांसद हैं। शांभवी, नीतीश सरकार में जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी भी हैं।