हेरा फेरी 3 छोड़ने को लेकर परेश रावल ने किया ट्वीट, कहा- मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि...
बॉलीवुड एक्टर परेश रावल हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं होंगे। इस हिट कॉमेडी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी में 'बाबू भैया' के नहीं होने की खबर से फैंस खाफी दुखी है। अब परेश रावल ने फिल्म का हिस्सा नहीं होने पर एक ट्वीट किया है।

बॉलीवुड के फैंस हेरा फेरी 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद थी कि फिल्म में एक बार फिर ‘राजू’, ‘श्याम’ और 'बाबू भैया' की जोड़ी दर्शकों को बड़े पर्दे पर एंटरटेन करेगी। हालांकि, खबर आई कि फिल्म के पार्ट 3 में फैंस को बाबू भैया यानी परेश रावल देखने को नहीं मिलेंगे। फैंस इस बात से काफी दुखी हैं। जैसे ही खबर आई कि परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, लोग उनके फिल्म छोड़ने के कारणों पर बात करने लगे। कई लोगों ने दावा किया कि फिल्ममेकर के साथ क्रिएटिव डिफरेंस होने के चलते परेश रावल ने फिल्म को रिजेक्ट किया है। अब परेश रावल ने खुद एक ट्वीट लिख साफ किया है कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म को नहीं छोड़ा है।
परेश रावल ने क्या किया ट्वीट
परेश रावल ने आज यानी रविवार को एक ट्वीट किया। परेश रावल ने लिखा- "मैं यह बात ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से अलग होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से नहीं था। मैं फिर दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं है। मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं।"
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
परेश रावल के इस ट्वीट पर बहुत से फैंस ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- यार बाबू भैया ऐसा ना करो, क्यों बचपन की सबसे अच्छी यादों को डाउनग्रेड करवा रहे हो। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए। पैसे ज्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे। वहीं, एक तीसरे यूजर ने परेश रावल से फिल्म छोड़ने का कारण पूछा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।