Poetry Gathering Enchants Audience at Ram Manohar Lohia Park काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से मोहा मन, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsPoetry Gathering Enchants Audience at Ram Manohar Lohia Park

काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से मोहा मन

Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित राममनोहर लोहिया पार्क

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 18 May 2025 03:20 PM
share Share
Follow Us on
काव्य गोष्ठी में कवियों ने अपनी रचनाओं से मोहा मन

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में मुख्यालय स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कवियों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोह लिया। राजेश स्वर्णकार ने दो से दो नयनों के मिलने का जादू अलग है, तुमको देखकर मुस्कुराने को जादू अलग है..., शिव चौरसिया ने अब मेरी जुबान, संभलता कि यूं नहीं बर्फ जमा रिश्तों पर, पिघलता कियूं नहीं.. वहीं तशरीफ खान ने कहीं यह जुबान तुम्हारी हद के पार न हो जाए, यानी बात-बात में किसी से तकरार न हो जाए सुनाया। एस. कुमार ने वो खफा है अपने बाप से मिल के आया है जबसे, वो अपने दोस्त के बाप से, शशि कुमार वर्मा ने मेरे दिल की है यह हसरत कोई नाराज न होवे, करो हर कोशिशें लेकिन जमाना रूठ जाता है, संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कवानों तरकश में तीर केतना होई, हाथ मलला पर पीर केतना होई, राम उजागर ने मेरे चारो तरफ सिरफ कमरा नहीं है, शख्स जो खामोश है अभी मरा नहीं है ... सुरेंद्र पटेल ने मां शारदे कृपा कर विद्या का दान दे दो तुम ज्ञान की हो देवी, बुद्धि विवेक दे देती सुनाया।

स्पंदन के संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक खुला मंच है। इसमें जनपद के सभी साहित्य प्रेमी सहभागिता कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।