हाटा में बदहाल सड़कों व विद्युत समस्या की नगर विकास मंत्री से शिकायत
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा नगर के लोगों ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मिलकर विद्युत समस्या और वार्ड नंबर 19 आजाद नगर की बदहाल सड़कों की शिकायत की। उन्होंने शिकायत पत्र सौंपकर समस्याओं का समाधान करने की मांग...

कुशीनगर। जनपद में आए प्रदेश के नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से हाटा नगर के लोगों ने मिलकर नगर की विद्युत समस्या व वार्ड नंबर 19 आजादनगर में बदहाल सड़कों को नगर पालिका द्वारा नहीं बनाए जाने की शिकायत की। शिकायती पत्र सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। नगर के विश्वास कुमार वर्मा, राहुल कश्यप,जैकी, राहुल सावन, शाहनवाज, अनिल कुमार सहित कई लोगों ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को शिकायती पत्र देकर बताया कि हाटा नगर में आए दिन लो वोल्टेज रहता है। बेतहाशा विद्युत कटौती की जा रही है जिससे उपभोक्ताओं के घरेलू उपकरण काम नहीं कर रहे हैं।
साथ ही सभी व्यापारियों के व्यवसाय की अधिक हानि हो रही है। साथ ही नगर के वार्ड नं 19 आजाद नगर में एक दशक पूर्व से सड़कों की मरम्मत नहीं होने से यह काफी जर्जर हो चुकी हैं। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर विकास मंत्री से अविलंब विद्युत समस्या दूर करने व जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।