Kushinagar Rotary Club Promotes Cloth Bags in Plastic-Free Campaign पर्यावरण संरक्षण को लोगों में वितरित किया कपड़ा का झोला, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Rotary Club Promotes Cloth Bags in Plastic-Free Campaign

पर्यावरण संरक्षण को लोगों में वितरित किया कपड़ा का झोला

Kushinagar News - कुशीनगर में रोटरी क्लब ने पालीथिन मुक्त नगर अभियान के तहत कपड़े के झोले बांटे। लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। अध्यक्ष वाहिद अली ने बताया कि पालीथिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 18 May 2025 03:16 PM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण को लोगों में वितरित किया कपड़ा का झोला

कुशीनगर। रोटरी क्लब कुशीनगर के तत्वावधान में शनिवार की शाम कसया स्थित गोला बाजार सब्जी मंडी में पालीथिन मुक्त नगर अभियान में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए कपड़े के झोले का वितरण लोगों में किया गया। लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि पालीथिन हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। यदि हम सुखद और सुरक्षित जीवन चाहते हैं, तो हमें कपड़े के थैले को पुनः अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि एक समय था, जब कपड़े के थैले का ही प्रयोग आम था।

इसलिए इसे फिर से अपनाना होगा। इस दौरान उपाध्यक्ष दिनेश यादव, दुर्गेश चतुर्वेदी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, डॉ. जेके पटेल, सदरे आलम, राजीव तिवारी, हेमंत गर्ग, रंजीत श्रीवास्तव, सरवरे आलम, वैभव राव, शिवजी जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।