किसान का अपहरण कर जबरन जमीन लिखवाने के मामले में बेतिया पुलिस ने मंत्री रेणु देवी के भाई पिन्नू डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने डॉन के आवास, स्कूल और होटल पर इश्तेहार चस्पा किया था। वह सरेंडर करने की फिराक में था कि पुलिस ने दबोच लिया।
अपहरण मामले में बिहार सरकार में मंत्री रेणु देवी के भाई रवि कुमार उर्फ पिन्नू की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। छह दिन बाद भी रवि उर्फ पिन्नू को बेतिया पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई। कुर्की के बाद अब घर पर इश्तेहार चस्पा की तैयारी है।
बेतिया से एनडीए ने कार्यकर्ता सम्मेलन में मिशन 2025 का शंखनाद किया। इस मौके पर एक मंच पर एनडीए के सभी सहयोगी दल मौजूद रहे। इस मौके पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा एनडीए की एकता चट्टानी है। 2025 विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी मजबूती से मिलकर लडेंगे।
पटना में एनडीए के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का ऐलान किया है। दूसरे चरण में छह जिलों में 27 जनवरी से एक फरवरी तक सम्मेलन होगा। इनमें भोजपुर में 27 , बक्सर में 28, कैमूर में 29, रोहतास में 30, औरंगाबाद में 31 तथा गया जिले में एक फरवरी को सम्मेलन होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार के एक मंत्री के भाई जमीन हड़पने का कारोबार करते हैं। गृह मंत्रालय नीतीश कुमार के पास है, उन्हें कार्रवाई करना चाहिए। तेजस्वी ने गिरिराज सिंह को धर्मगुरु बन जाने की सलाह दी।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति बनी हुई है क्योंकि सीएम होश में नहीं है। वे थककर मौन हो चुके हैं और कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं जिनकी सेटिंग है।
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शुक्रवार को बगहा से हुई। इस दौरान जेडीयू समेत एनडीए के अन्य प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव की आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।
लूट की घटनाओं पर अंकुश लगे इसको लेकर बगहा के एसपी सुशांत सरोज ने थानेदारों और बैंकों के शाखा प्रबंधकों की बैठक में कहा कि बड़े रकम की निकासी की सूचना पहले से दें ताकि पुलिस सुरक्षा में लोगों को बैंक से उनके घर पहुंचाया जा सके।
दिल्ली के एक डिलीवरी बॉय ने पटना के लॉज में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह अपने भाई से मिलने बिहार आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
14 शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मामलों की जानकारी देते हुए सतर्कता विभाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि पूर्वी चंपारण में शिक्षक के पद पर तैनात इन लोगों के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं। सरकारी स्कूल में संविदा शिक्षक के तौर पर तैनात थे।
पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इसी दौरान ट्रैक पर तीन दोस्त ईयरफोन लगाकर पबजी खेलने में इतने व्यस्त थे, कि उन्हें न तो ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया। और न ही ट्रेन के नजदीक आने की भनक लगी। तीनों लड़कों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
दोनों भाई वाल्मीकि नगर से दोनों भाई बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में लौरिया बेतिया रोडपर बनकटवा स्कूल के पास वे हादसे के शिकार हो गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नौशाद आलम के रूप में की गई है। दोनों शनिचरी थाना इलाके के बेलवा गोरा गांव के रहने वाले हैं।
नए साल के आगाज पर वीटीआर के पर्यटन केंद्रों पर एक लाख से अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद है। भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने पर वीटीआर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। बीते नववर्ष पर करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे थे।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले तीन चार दिनों के भीतर तापमान में बड़ी गिरावट आने वाली है। पश्चिम चंपारण और गोपालगंज के रास्ते बर्फीली हवा बिहार में प्रवेश करने वाली है।
मृतका के पिता प्रेम दास का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण उनकी बेटी को ससुरालवाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। दूसरी बेटी की शादी में गाड़ी दी तो पहली बेटी के ससुराल वाले नाराज हो गए।
शिक्षकों को स्कूलों के पास कुत्ता भगाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने संबंधित आदेश से टीचर भड़क गए हैं। शिक्षक संघ ने इस पर आपत्ति जताते हुए इसका विरोध शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ना खरीद के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। इस बढ़ोतरी के बाद बिहार के किसानों को यूपी के किसानों के मुकाबले अब गन्ना के ज्यादा दाम मिलने लगेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के पहले दिन ही राज्य के गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है। गन्ने की कीमतें 20 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही पश्चिमी चंपारण को 781 करोड़ की सौगात दी है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की सरकार को कठपुतली बनाना चाहती है। उन्होंने पीएम मोदी पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के पहले चरण में पश्चिम चंपारण के बेतिया पहुंचे। उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत ऐतिहासिक बाल्मीकिनगर के घोटवा गांव के थरुहट से की। बेतिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश का भव्य स्वागत किया गया।