बिहार के बेतिया नगर के नया टोला में संत तेरेसा स्कूल की शिक्षिका आफरिन रशीद के सात माह के पुत्र शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेंक कर दी गयी है। शादीक अली घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ मिला। मोहल्ले के लोग उसे जीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार, ममेरे बहनोई ने गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद नाबालिग की तबीयत बिगड़ गई। दो दिनों तक जीएमसीएच में रखा, उसके बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पैसे खत्म होने पर वहां से परिजन उसे घर लेकर चले गये। मंगलवार देर शाम उसकी मौत हो गई।
बेतिया में बेटे की मौत से गम एक मां सहन नहीं कर पाई, और 9 महीने बाद घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसी साल फरवरी में बेटे ने मोबाइल की जिद की थी। फोन नहीं मिलने पर उसने घर में ही आत्महत्या कर ली थी।
बेतिया के मानपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुरेश कुमार मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पब्लिक की सूचना पर की गई है। नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।
बिहार के बगहा में बुधवार सुबह कोहरे की वजह से गंडक नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 6 डूब गए। एक युवक लापता बताया जा रहा है, बाकी सभी को रेस्क्यू कर लिया गया।
बच्ची अपने पिता और उसके दोस्तों के साथ मेला देखने गई थी। लौटते वक्त पिता के दोस्तों ने शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और बेटी को अलग ले जाकर बलात्कार किया। पुलिस ने बेहोश पड़ी बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। आरोपी को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पटना से बेतिया के बीच सड़क निर्माण होने से उत्तर बिहार और उत्तर प्रदेश से पटना आने-जाने वालों को सुविधा होगी। दीघा से बकरपुर के बीच छह लेन पुल का निर्माण होने से जेपी सेतु के बाद एक और नया विकल्प हो जाएगा।
जानकारी मिलते हो पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दी है।थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि किशोरी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
ग्रामीणों की भीड़ ने महिला पर चोरी के प्रयास का आरोप लगाकर उसके बाल मुंड़ दिए और फिर उसे सड़कों पर घुमाया भी। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते रहे।
बिहार सरकार बेतिया राज की लगभग 7960 करोड़ रुपये की जमीन को अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए विधानसभा के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा।
सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी दरवाजे पर मुज का डलिया बिन रही थी। इसी दौरान मनीर घर की चहारदीवारी फांदकर कर आया और तलवार से सहलोदा पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई
पश्चिम चंपारण जिले के मनुआपुल में जन सुराज के नेता राजकिशोर चौधरी ने बिजली विभाग के जेई की पिटाई कर दी। पुलिस ने उसे नेपाल भागने के दौरान रक्सौल से गिरफ्तार किया। उसका बेटा फरार है।
पति ने पुलिस को बताया कि नेपाल में रहकर मिस्त्री का काम करता है। इधर उसकी पत्नी रामनगर शहर के एक मुहल्ले में स्थित अपने मायके आई थी। वहीं से उसकी पत्नी और तीन साल की बच्ची को लेकर चंदन फरार हो गया।
पश्चिम चंपारण जिले के मैनाटांड़ के एक प्राइमरी स्कूल में पुरुष और महिला टीचर क्लासरूम के अंदर ही अश्लील हरकत करने लग गए। जब छात्राओं ने उन्हें देख लिया तो अपने अभिभावकों को बताया। इस पर स्कूल में लोगों ने हंगामा कर दिया।
बेतिया के एसपी शौर्य सुमन ने शराब तस्कर के साथ घूमने के आरोप में दारोगा प्रदीप कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरोपी शराब तस्कर विशाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दारोगा पर कार्रवाई एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) में जंगल सफारी की शुरुआत हो गई है। पहले दिन एक हजार पर्यटक पहुंचे। आधा दर्जन से ज्यादा जंगल सफारी चली। जंगली जानवरों को देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए। वहीं टूरिस्टों में रिवर पाखवे और कौलेश्वर झूले का भी क्रेज दिखा
वीटीआर के वाल्मीकिनगर, मंगुराहा, गोबर्धना के पर्यटन केन्द्रों पर जंगल सफारी को शुरू हो रहा है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों स्वागत आदिवासी झमटा नृत्य से किया जाएगा। थरूहट और आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत पर्यटकों के दिनभर के रोमांच को रात में झमटा नृत्य मनोरंजन का डोज फुल कर देगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि पटना-बेतिया हाइवे के मानिकपुर-साहेबगंज खंड के चौड़ीकरण के लिए 1712 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव से एक साल पहले की यात्राओं का सीजन चल रहा है। बिहार के पांच कोने से सीपीआई-माले की पांच बदलो बिहार न्याय यात्रा बुधवार को शुरू हो गई। 27 अक्टूबर को मिलर हाई स्कूल में एक सम्मेलन के साथ इसका समापन होगा। माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर निशाना साधा है।
इधर सासाराम के करगहर में दो दिनों से घर का चूल्हा नहीं जला और भूख से रोते-बिलखते बच्चों का दर्द सहन नहीं कर सकी एक बेबस मां ने नहर पुल से दो वर्षीय बच्चे को गहरे पानी में फेंक दिया। स्वयं भी नहर में कूद गई।