पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर से नेपाल में भी उत्साह, लोगों ने कहा- एयर स्ट्राइक का बेसब्री से था इंतजार
नेपाल के लोगों में काफी खुशी का माहौल है।नेपाली युवा वर्ग ने इस जवाबी कारवाई का पुरजोर समर्थन किया है और आज के आधुनिक भारत की आक्रामक नीति का प्रतीक बताया है।
भारतीय सेना द्वारा मंगलवार की देर रात चलाए गए ऐतिहासिक ऑपरेशन सिंदूर के कामयाबी को लेकर भारत के साथ-साथ नेपाल के लोगों में काफी उत्साह और गर्व का माहौल है। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस साहसिक कार्रवाई को लेकर नेपाल के लोग भी खुशी से झूम उठे और इसकी चर्चा भारतीय बॉर्डर से सटे नेपाल के दसौता, मिर्जापुर, जानकीटोला,पिपरा,हरीहरपुर,धोबनी,टिहूकी,चारगांहा आदि चौक-चौराहों पर करते देखे गए।
इस कारवाई को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है।नेपाली युवा वर्ग ने इस जवाबी कारवाई का पुरजोर समर्थन किया है और आज के आधुनिक भारत की आक्रामक नीति का प्रतीक बताया है। नेपाली युवाओं ने कहा कि अब भारत ही नही किसी भी देश को आतंकवाद के प्रति चुप नहीं बैठना चाहिए,बल्कि कड़ा प्रहार करना चाहिए। नेपाल के शेषनाथ कुशवाहा, विजय पांडे, मंगनी यादव, रमेश सा्हनी,मोहन दिसवा आदी ने बताया कि जिन लोगों ने 22 अप्रैल को निहत्थे लोगों पर हमला किया और बहनों का सिंदूर उजड़ा है उन्हें इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में फिर पाकिस्तान परस्त आतंकी संगठन भारत पर हमले की हिमाकत नहीं करें। भारत ने एयर स्ट्राइक करके यह साबित कर दिया है कि वह अपनी अस्मिता से समझौता नहीं करेगा।
सीमावर्ती लोगों ने कहा कि इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार भारतीय सेना ने इस ऐतिहासिक और साहसिक सैन्य कारवाई करके दिखा दिया है कि अब आतंकवाद के विरुद्ध चुप बैठने वाला नहीं है।यह जवाबी हमला सिर्फ एक सैन्य कारवाई नहीं,बल्कि उन लोगों के लिए कड़ा संदेश है जो किसी भी देश की तरफ गलत नजर से देखते है। जिन बहनों का सिंदूर आतंकियों ने छीन लिया था आज सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों के नौ ठिकानों पर जोरदार हमला करके दे दिया है। जिसमें कई आतंकी संगठन के आतंकवादी मारे गए है।
यह नेपाल के लिए भी गौरवान्वित करने वाला क्षण है और हमे सेना के बहादुरी पर गर्व है।लोगों का कहना है कि दिल को अब जाकर सुकून मिला है कि सेना ने आतंकवादियों को उनके घर में घुस कर सबक सिखाया है। स्कूली छात्रा-छात्राओं समेत क्षेत्र के सभी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी को लेकर भारतीय सेना के जज्बे को सलमा किया है।