भारत सरकार के नाम से फर्जी उत्थान समिति बनाकर ठगे 33 लाख
भारत सरकार से समिति को पंजीकृत बताया गया दस हजार रुपये उद्योग के लिए

भारत सरकार से समिति को पंजीकृत बताया गया दस हजार रुपये उद्योग के लिए देने का दिया झांसा दादरी, संवाददाता । जारचा कोतवाली क्षेत्र में समिति बनाकर 2250 महिलाओं से 33 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के ततारपुर गांव की रहने वाली रेखा रानी ने उत्थान समिति के नाम पर करीब 2250 महिलाओं से 33 लाख रुपये की ठगी होने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित रेखा के मुताबिक पड़ोस के गांव चौना के रहने वाले फतेह सिंह ने बागपत के रहने वाले जितेंद्र , रविंद्र और सौरभ जैन आदि से परिचय कराया था।
इन लोगों ने रेखा को बताया कि वे टीम के सात महिला उत्थान समिति चलाते हैं। समिति भारत सरकार से पंजीकृत है। समिति महिलाओं को लघु उद्योग कराने के लिए एक योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिला से समूह का सदस्य बनाने के लिए 19 सौ रुपये लिए जाएंगे। समूह में 14 महिलाएं होंगी। फिर समिति 167 रुपये की मासिक किस्त से समूह की प्रत्येक महिलाओं को दस हजार रुपये उद्योग लगाने के लिए देगी। इस तरह से समिति ने 2250 महिलाओं से करीब 33 लाख रुपये एकत्र कर लिए। अब महिलाओं को दस हजार रुपए न मिलने पर महिलाओं ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।