Hindi Newsबिहार न्यूज़The doctor nurse started ran away from clinic after death of mother and child humgama in Bettiah Bihar

क्लीनिक छोड़ भागने लगे डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने अंदर देखा तो... फिर मच गया बवाल

महिला के प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। प्रसव के दौरान बेहोशी की हालत में बच्चा और जच्चा की मौत हो गई। अचानक डॉक्टर और अन्य कर्मी क्लीनिक छोड़कर भाग निकले।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मैनाटांड़, एक प्रतिनिधिMon, 12 May 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
क्लीनिक छोड़ भागने लगे डॉक्टर और नर्स, परिजनों ने अंदर देखा तो... फिर मच गया बवाल

बिहार के बेतिया में एक निजी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी है। जच्चा-बच्चा की मौत होते ही उक्त क्लीनिक के चिकित्सक और अन्य कर्मी फरार हो गये। जब परिजनों को शक हुआ कि आखिर क्यों डॉक्टर और कर्मी क्लीनिक छोड़कर भाग रहें तब परिजनों ने जाकर देखा तो प्रसूति महिला की मौत हो गयी थी। मृत महिला मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के गौरीपुर सुखलही निवासी संजय मांझी की पत्नी प्रेम शिला देवी है।

घटना रविवार की रात दस बजे मैनाटांड प्रखंड के एक नर्सिंग होम की है। परिजनों ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दिया। सूचना मिलते ही मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने दरोगा अमित कुमार पाल और दरोगा रंजीत राम को मौके पर भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल चिकित्सक और कर्मी फरार है।

ये भी पढ़ें:सेक्सटॉर्शन गैंग का इन्टरनेशनल नेटवर्क, गायब उद्योगपति को 16 नंबर से टॉर्चर किया

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर फर्जी नर्सिंग होम पर कारवाई की जायेगी ताकि किसी मरीज की जान न जा सके। मिली जानकारी के अनुसार गौरीपुर सुखलही निवासी संजय मांझी अपनी पत्नी प्रेमशिला देवी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सुबह में बजे भर्ती कराया था। डॉक्टर ने उसकी स्थिति देखते हुए बेतिया के लिए रेफर कर दिया। तब संजय मांझी जीएमसीएच नहीं जाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में अपनी पत्नी को भर्ती करा दिया।

ये भी पढ़ें:'तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं..'ANM की मौत और तस्वीर पर लिखी गहरी बात

सुबह के दस बजे से भर्ती प्रसूति महिला के बारे में संजय मांझी के द्वारा बार-बार पूछने के बाद भी आश्वासन दिया गया कि सुरक्षित प्रसव करा लिया जायेगा। संजय मांझी ने बताया कि रात नौ बजे के बाद एक-एक करके जब डॉक्टर और नर्स क्लीनिक छोड़कर भागने लगे तो हमें और हमारे परिजनों को कुछ अनहोनी की शंका हुई। जिस रूम में मेरी पत्नी को प्रसव के लिए रखा गया था उसकी कुंडी अंदर से बंद थी। खोलकर देखा तो पत्नी मृत पड़ी हुई थी। शक है कि मरीज को बेहोश करने के दौरान ही मौत हो गयी है। हम लोग जब तक पुलिस को सूचना देते तब तक सभी चिकित्सा और कमी क्लीनिक छोड़कर भाग गये थे।

ये भी पढ़ें:बड़ा रेल हादसा टला, नई दिल्ली- दरभंगा संपर्क क्रांति के इंजन में घुसा ड्रिलर
ये भी पढ़ें:कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा में बेपटरी; बिहार के 243 यात्री ट्रेन में

संजय ने बताया कि वह विकापार्जन के लिए जम्मू में रहता है। एक महीना पहले अपनी पत्नी का सुरक्षित प्रसव के लिए घर आया हुआ था। उल्लेखनीय है कि प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सिंग होम में प्रसूति महिलाओं की मौत कोई नई बात नहीं है। कई बार मैनाटाड़ थाने में प्राथमिक दर्ज भी कराई गई। लेकिन इसका कोई असर नहीं है। सूदूर देहात की बात छोड़िये प्रखंड मुख्यालय में ही बेखौफ निजी नर्सिंग होम चलाये जाते हैं। जिसका परिणाम है कि अक्सर प्रसूति महिलाओं की मौत हो जाती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें