ऐशबाग में पूर्व पार्षद के अपार्टमेंट से 15 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई
Lucknow News - ऐशबाग में सपा के पूर्व पार्षद आदिल अहमद के अपार्टमेंट में 15 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच में पांच एसी, कूलर और अन्य उपकरण चलते पाए गए। विभाग ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। चेकिंग टीम की...

ऐशबाग में सपा के पूर्व पार्षद के अपार्टमेंट में 15 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई। जांच के दौरान परिसर में पांच एसी चलते पाए गए। इसके अलावा कूलर, एलईडी लाइट, पंखे सहित अन्य उपकरण भी प्रयोग कर रहे थे। विभाग ने आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। लेसा ने शुक्रवार देर रात ऐशबाग में चेकिंग अभियान चलाया। एसडीओ योगेन्द्र कुमार यादव, जूनियर इंजीनियर संजय कुमार मिश्रा रकाबगंज कदीम चट्टान निवासी व तिलक नगर वार्ड के पूर्व पार्षद आदिल अहमद पुत्र रफीक अहमद के पांच मंजिला अपार्टमेंट पहुंचे। इस दौरान परिसर में बिना कनेक्शन के कटिया लगाकर बिजली चोरी हो रही थी।
चेकिंग टीम की जांच का पूर्व पार्षद के समर्थकों ने विरोध किया। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। करीब आधे घंटे बाद चेकिंग टीम ने जांच की। इस दौरान परिसर में पांच एसी चलते मिले। साथ ही कूलर, एलईडी लाइट, पंखे सहित अन्य उपकरण भी चल रहे थे। एसडीओ के निर्देश पर कर्मचारियों ने बिजली के खंभे से कनेक्शन काट कर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक 15 किलोवाट लोड बिजली चोरी पकड़ते ही पूर्व पार्षद ने सौदेबाजी करके मामले को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बिजली चोरी का खुलासा उच्चाधिकारियों को हो चुका था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।