Hindi Newsबिहार न्यूज़Supreme Court lawyer dies in road accident going with wife by car they married two months ago

सुप्रीम कोर्ट के वकील की सड़क हादसे में मौत, पत्नी भी साथ थी, दो महीने पहले हुई थी शादी

गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। उनके साथ पत्नी भी मौजूद थी, जो घायल हो गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 2 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट के वकील की सड़क हादसे में मौत, पत्नी भी साथ थी, दो महीने पहले हुई थी शादी

बिहार के गोपालगंज में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील की जान चली गई। मृतक की पहचान 32 वर्षीय पवन प्रकाश पाठक के रूप में हुई है। वह मूलरूप से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे। दो महीने पहले ही उनकी शादी बेतिया में हुई थी। वह अपनी पत्नी ऋचा शांडिल्य के साथ दोंगा की रस्म पूरी कर वापस दिल्ली लौट रहे थे। जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास उनकी कार को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी और ड्राइवर भी घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार पवन प्रकाश की शादी दो महीने पहले बेतिया के लाल बाजार निवासी ऋचा शांडिल्य से हुई थी। ऋचा भी सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। शादी के बाद गुरुवार को उनका दोंगा रस्म हुई। इसके बाद पवन प्रकाश अपनी पत्नी के साथ किराये की कार से गोरखपुर के लिए रवाना हुए। उन्हें गोरखपुर से बस पकड़कर दिल्ली जाना था। इस बीच गोपालगंज में उनकी कार की देर शाम ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें:वैशाली में बेकाबू पिकअप का कहर, पांच को रौंदा, एक की मौत; भीड़ ने फूंक दी गाड़ी

कार सवार वकील पवन प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। घायल पत्नी और ड्राइवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। कार का ड्राइवर भोजपुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। दामाद की मौत के बाद ऋचा के घर पर मातम छा गया है। घर की बेटी शादी के महज दो महीने बाद विधवा हो गई। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें