Tensions Rise in Aurangabad After Assault Incident Leads to Removal of Illegal Shop युवती से दुर्व्यवहार पर हटवाई गई अवैध दुकानें, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsTensions Rise in Aurangabad After Assault Incident Leads to Removal of Illegal Shop

युवती से दुर्व्यवहार पर हटवाई गई अवैध दुकानें

नगर परिषद से भी कार्रवाई की मांग औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी एक

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 17 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
युवती से दुर्व्यवहार पर हटवाई गई अवैध दुकानें

औरंगाबाद शहर के सदर अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अवैध रूप से लगी एक कपड़े की दुकान को शनिवार को लोगों ने हटवा दिया। एक युवती के साथ कथित रूप से मारपीट किए जाने को लेकर तनाव बना हुआ था। शुक्रवार को उक्त स्थल पर दुकानदार और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट की भी घटना घटी थी। इसके बाद मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में लोग शनिवार को सदर अस्पताल के समीप उक्त स्थल पर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल थे। बांस गाड़कर लगाई गई दुकानों और अन्य सामान को हटा दिया गया।

मुखिया ने बताया कि शुक्रवार को एक युवती इस दुकान पर कपड़ा खरीदने आई थी। इस दौरान दुकानदार ने युवती के साथ दुर्व्यवहार किया, गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसे पीट दिया। घटना के बाद से दुकानदार फरार है। मुखिया ने कहा कि किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नारी हम सभी का मान और सम्मान है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की उदासीनता पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि फुटपाथ पर अवैध दुकानें लगाने वाले दुकानदारों पर कोई कार्रवाई नहीं होती, जिससे उनका मनोबल बढ़ गया है। अगर नगर परिषद समय पर कार्रवाई करती तो ऐसी घटना नहीं होती। फुटपाथी दुकानों के कारण आम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी होती है। ग्राहक सड़क पर खड़े होकर सामान खरीदते हैं जिससे जाम की स्थिति बनती है। चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर नगर परिषद ने फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वह स्वयं अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।