Hindi Newsबिहार न्यूज़A bear strayed from VTR reached Mahila Thana Bagaha causing commotion panic in area

महिला थाना पहुंचा वीटीआर से भटका भालू, मच गई चीख-पुकार; इलाके में दहशत

भालू की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम थाना के पास आ पहुंची और जानवर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भालू वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बगहा, नगर प्रतिनिधिSun, 11 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
महिला थाना पहुंचा वीटीआर से भटका भालू, मच गई चीख-पुकार; इलाके में दहशत

बिहार के पश्चिम चंपारण स्थ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व(वीटीआर) से भटककर एक भालू बगहा के रिहायशी इलाके में आ गया। एससी/एसटी थाने के पास भालू को सड़क पार करते हुए देखा अफरा तफरी मच गई। रविवार की सुबह करीब 8 बजे भालू को एससी/एसटी थाना के समीप खेतों की ओर बढ़ा, तो वहां काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई। भालू को देख लोग इधर-उधर भागने लगे। पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। भालू के रिहायशी इलाके में देख एससी/ एसटी थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी को दी। भालू को महिला थाना के कैंपस में भी देखा गया। पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।

भालू की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम एससी/एसटी थाना के पास आ पहुंची और जानवर को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भालू वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और भालू के नजदीक जाने से बचें। अगर किसी को भालू की लोकेशन की जानकारी मिले तो तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचना दें।

खबर लिखे जाने तक वन विभाग की टीम के द्वारा भालू का रेस्क्यू किया जा रहा था। गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट से जंगली जानवर भटक रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं जिससे कभी-कभी जान माल की भी क्षति हो जाती है। पिछले दिनों वीटीआर से भटके टाइगर ने इलाके में खलबली मचा दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें