मुंह में कपड़ा ठूंस कुल्हाड़ी से काटा, सीवान में 80 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या
बुजुर्ग गोपाल चौधरी रात में अपने बिस्तर पर सोए हुए थे। बदमाशों ने पहले उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर कुल्हाड़ी से काटकर जान ले ली।

बिहार के सीवान में एक सेवानिवृत्त चौकीदार की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक 80 वर्षीय गोपाल चौधरी थे। घटना से गांव में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचफेड़ा गांव की घटना बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस डिपार्टमेंट हरकत में आई। मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार व सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने भी मामले की तफ्तीश की। परिजनों के अनुसार गोपाल चौधरी रोज की तरह बुधवार रात को अपने घर के बाहर खाट पर सोए थे। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनपर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
बदमाशों के हमले में गोपाल चौधरी के सिर पर कई गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्यारों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था ताकि चिल्लाने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दे सके। मृतक का चेहरा चेहरा मच्छरदानी से ढंक दिया था। गुरुवार सुबह जब परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो खाट पर लहूलुहान शव देख सन्न रह गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी। बुजुर्ग की लहुलुहान लाश देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि कांड दर्ज कर छानबीन की जा रही है।घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने सैंपल जुटाए हैं। हत्या को अंजाम देने वालों की तलाश जारी है। जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर लेगी। बुजुर्ग की निर्मम हत्या से ग्रामीण सकते में हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।