नेपाल में महिला संग 2 माह बिताया, भारत में कर रहा था घुसपैठ; किशनगंज में बांग्लादेशी गिरफ्तार
वह 12 नवम्बर 2024 को वैध बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा के साथ हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचा था। दो माह तक एक महिला के साथ रहा। इस दौरान उसका पासपोर्ट गुम हो गया। इंडिया की सीमा में बगैर पासपोर्ट दाखिल होते उसे गिरफ्तार किया गया।

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों द्वारा विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल की ‘सी’ कंपनी की विशेष गश्ती टीम ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को सीमा स्तंभ संख्या 90/1 के पास, जो कि भारतीय सीमा के भीतर लगभग 800 मीटर स्थित है।
बीओपी पानीटंकी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद रीदोय खान (26), पिता मिलोन मियां, ग्राम पाटिकाबाड़ी दोहरशोइला, डाकघर ईश्वरदी, थाना लालपुर, जिला नाटोर, बांग्लादेश, राष्ट्रीयता बांग्लादेशी बताया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने जानकारी दी है कि वह 12 नवम्बर 2024 को वैध बांग्लादेशी पासपोर्ट और वीजा के साथ हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचा था। उसने थामेल, काठमांडू स्थित याशिन होटल में ठहराव किया, जहां लगभग 20-25 अन्य बांग्लादेशी नागरिक भी रह रहे थे। उसका उद्देश्य सर्बिया जाना था, जिसके लिए उसने इमरान नामक व्यक्ति से संपर्क किया। इमरान ने उसका मूल पासपोर्ट और 6 फोटो लेकर फर्जी वीजा की प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया। लेकिन बाद में पासपोर्ट वापस करने से इंकार कर दिया और रुपये की मांग की।
काठमांडू में रहने के दौरान वह अरुणा मगर (19), थामेल निवासी, जो एक स्पा सेंटर में कार्यरत नेपाली युवती है। उसके साथ दो महीने तक रहा। पासपोर्ट न होने के कारण वह राजेश नामक एक भारतीय व्यक्ति (संभावित फर्जी नाम) के संपर्क में आया। जिससे वह फ्री फायर नामक ऑनलाइन गेम के माध्यम से जुड़ा था।
राजेश ने उसे भारत आने के लिए 2000 नेपाली रुपये भेजे और यात्रा की व्यवस्था की। 13 मई 2025 को, वह काठमांडू से बस से काकरभिट्टा के लिए रवाना हुआ और अगले दिन सुबह करीब दस बजे पहुंचा। वहां से एक नेपाली गाइड उसे ऑटो-रिक्शा के माध्यम से एक नदी क्षेत्र से भारत की सीमा पार कर पानीटंकी मार्केट लाया और उसे वहीं छोड़ दिया। एसएसबी की गश्ती टीम, खुफिया सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए। पानीटंकी बस स्टैंड से मोहम्मद रीदोय खान को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज, हथियार या अवैध वस्तु बरामद नहीं बरामद हुई है। हालांकि, पूछताछ के दौरान, आरोपी ने अपनी पहचान की पुष्टि करते हुए अपनी मां के मोबाइल नंबर के माध्यम से पासपोर्ट और जन्म प्रमाणपत्र की तस्वीरें साझा की। आरोपी ने दावा किया कि वह भारत में केवल 2-3 दिन रुकने के बाद नेपाल लौट जाता।
समाचार लिखे जाने तक, आरोपी की संयुक्त पूछताछ पूरी कर ली गई थी और उसे आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना खोरीबाड़ी, जिला दार्जिलिंग को सौंपने की प्रक्रिया चल रही थी। साथ ही सभी संबंधित खुफिया एजेंसियों को सूचना साझा कर दी गई है ताकि बड़े नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा सकें और आवश्यक कार्रवाई की जा सके।