Career Counseling Program Held at PM Shri Utkramit High School in Tonto Block अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें : बीडीओ, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsCareer Counseling Program Held at PM Shri Utkramit High School in Tonto Block

अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें : बीडीओ

टोंटो प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग और गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ललित भगत ने बच्चों को करियर निर्माण के महत्व के बारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाFri, 16 May 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें : बीडीओ

टोंटो प्रखंड अंतर्गत पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय बामेबासा में बच्चों के लिए करियर काउंसलिंग और गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे टोंटो प्रखंड विकास पदाधिकारी ललित भगत बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि करियर काउंसलिंग के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा एवं कौशल को मार्गदर्शकों के सुझावों का अनुसरण कर निकालें। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त नारायण बोदरा, सुरेंद्र कोड़ाह, जयराम बारी सीआइसीएसएफ के इंस्पेक्टर शशि भूषण बारी, इंजीनियर विनोद हांसदा ने करियर निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इन्होंने अलग-अलग विभागों के लिए करियर बनाने में होने वाली एकेडमिक जरुरतों के बारे में बताया। वहीं आयुब स्कूल पांड्रासाली के निदेशक प्रधान बिरुवा और उत्क्रमित मध्य नीमडीह के प्रधान शिक्षक कृष्णा देवगम बतौर विशेषज्ञ व मोटिवेटर आमंत्रित थे।

प्रधान बिरुवा ने बच्चों को बताया कि कॉलेज के विषय अपने रुचि के अनुसार चुनाव करें। क्योंकि चीजें समझने में आसानी होती है। उन्होंने बताया कि बहुत-सा विषय शुरुआत में रुचिकर नहीं लगता है, लेकिन निपुण शिक्षकों के सम्पर्क में आने से उसमें भी रुचि पैदा कर हम अव्वल हो सकते हैं। बस हमें दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर सीखने की जरुरत है। कृष्णा देवगम ने कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जीवन में घटित हो रही हर सकारात्मक पहलुओं पर नजर रखें और अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें।यह जानकारी बड़े जनों और विद्यालय में शिक्षकों के माध्यम से मिलती है। उन्होंने बताया कि लक्ष्य तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियां भी आती हैं। जीवन काल में प्रकृति भी आपका धैर्य का इम्तहान लेती है। विशेष कर टीन एज में संभल कर जीवन जीना होता है। इस समय परिपक्वता का परिचय देकर मंजिल पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। ऐसे समय में अपने परिवार या समाज के अनुभवी लोगों के छत्र छाया में रहना अनिवार्य है। कार्यक्रम में छात्रा कविता बोयपाई और पार्वती खंडाइत की अगुवाई में मनमोहक संबलपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। मौके पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया और साहित्यकार तिलक बारी ने विद्यालय को स्वरचित साहित्यिक पुस्तकें दान किया। मौके पर प्रधानाध्यापक चैतन्य बिरुवा, मिथलेश कुमार, प्रीति पुरती, पूनम कुमारी हांसदा, अमित कुमार शैलेन्द्र हेम्ब्रम, हिमानी पुरती,जायसवाल,लक्ष्मण लागुरी,लीलिम कुजुर, विनोद तिर्की रुबी गुप्ता, विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संगीता बारी आदि उपस्थित थे।संचालन शिक्षक डॉ.आशुतोष कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।