Women travel in Bihar will be safe and comfortable 20 pink buses flagged off CM himself inspected them बिहार में महिलाओं का सफर होगा सेफ और कंफर्टेबल, 20 पिंक बसों को हरी झंडी; सीएम ने खुद किया निरीक्षण, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWomen travel in Bihar will be safe and comfortable 20 pink buses flagged off CM himself inspected them

बिहार में महिलाओं का सफर होगा सेफ और कंफर्टेबल, 20 पिंक बसों को हरी झंडी; सीएम ने खुद किया निरीक्षण

बिहार में महिलाओं का सफर अब और आसान और आरामदायक होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों को हरी झंडी दिखाई। साथ खुद बसों का निरीक्षण किया, और सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का परिचालन भी शुरू हो

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 16 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में महिलाओं का सफर होगा सेफ और कंफर्टेबल, 20 पिंक बसों को हरी झंडी; सीएम ने खुद किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों और राज्य अन्तर्गत 166 डीलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को एक अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बसों को रवाना करने के पूर्व बसों का निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है जिसके तहत 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा और उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इसी तरह राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इससे राज्य के अंदर यात्रियों का विभिन्न जगहों पर आना-जाना सुगम होगा। साथ ही उनका सफर आरामदायक होगा।

ये भी पढ़ें:पार्किंग, रेस्टोरेंट, एटीएम, पिंक शौचालय; पटना में मल्टी मॉडल हब की नीतीश
ये भी पढ़ें:लालू परिवार ने तेजप्रताप से धोखा किया, नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला
ये भी पढ़ें:अधिकारी टाइम पर आएं ऑफिस, जिम्मेदारी से करें काम: सीएम नीतीश

आपको बता दें पिंक बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कराएगा। प्रथम चरण में 20 पिंक सीएनजी मिनी बसें आ चुकी है। आठ बसों का पटना, चार का मुजफ्फरपुर और दो-दो बसों का परिचालन भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में नगर बस सेवा के तहत किया जाएगा। दूसरे चरण में 80 पिंक बसों का परिचालन करने की योजना है। परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि पिंक बस सेवा महिलाओं को एक सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी