CRPF officer killed 3 others injured in lightning strike in Jharkhand झारखंड में बिजली गिरने से CRPF ऑफिसर की मौत, असिस्टेंट कमांडेंट और दो पुलिसकर्मी घायल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़CRPF officer killed 3 others injured in lightning strike in Jharkhand

झारखंड में बिजली गिरने से CRPF ऑफिसर की मौत, असिस्टेंट कमांडेंट और दो पुलिसकर्मी घायल

झारखंड में एक दर्दनाक घटना में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य अधिकारी और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मृतक अधिकारी 26वीं बटालियन में सेकंड इन कमांड थे।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, रांचीFri, 16 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
झारखंड में बिजली गिरने से CRPF ऑफिसर की मौत, असिस्टेंट कमांडेंट और दो पुलिसकर्मी घायल

झारखंड में एक दर्दनाक घटना में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बिजली गिरने से सीआरपीएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य अधिकारी और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मृतक अधिकारी 26वीं बटालियन में सेकंड इन कमांड थे।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को जंगल क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। इसी दौरान करीब 5:30 बजे पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबुरू गांव में बिजली गिरने की घटना हुई। 26वीं बटालियन के सेकंड इन कमांड अधिकारी 46 साल के एम. प्रबो सिंह की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि 49 साल के सहायक कमांडेंट सुबीर कुमार मंडल घायल हो गए। उन्हें नोवामुंडी के टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना में झारखंड पुलिस के दो जवान भी घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, जब बिजली गिरी तब सभी जवान सीआरपीएफ सुरक्षा चौकी पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण त्वरित बचाव अभियान में बाधा होने के कारण उन्हें निकालने में समय लगा।

सिंह मणिपुर के पश्चिमी इंफाल जिले के रहने वाले थे, जबकि मंडल पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सिंह नक्सल विरोधी अभियान के लिए जंगल क्षेत्र में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस की संयुक्त टुकड़ियों का नेतृत्व कर रहे थे।