Gang war in Banka Bihar history sheeter beaten to death people in panic due to firing बांका में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या; दनादन फायरिंग से दहशत में लोग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGang war in Banka Bihar history sheeter beaten to death people in panic due to firing

बांका में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या; दनादन फायरिंग से दहशत में लोग

गांव में कई राउंड फायरिंग की भी खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
बांका में गैंगवार, हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या; दनादन फायरिंग से दहशत में लोग

बिहार के बांका में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चंगेरी मिर्जापुर निवासी कार्तिक चौधरी(45) के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक, गांव में पहले से चल रहे वर्चस्व की लड़ाई में यह खूनी वारदात अंजाम दी गई। घटना के दौरान गांव में कई राउंड फायरिंग की भी खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत लोनी गांव में गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

मृतक कार्तिक चौधरी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जानकारी के अनुसार, वह कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई केस दर्ज हैं। ताजा वारदात की सूचना मिलते ही बाराहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। घटना को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश कभी भी फूट सकता है।

फिलहाल इस मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, ताकि इलाके में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। गांव में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है ताकि उपद्ववी तत्वों पर नजर रखी जा सके।