Allowed to fill the form then sprinkled powder Young man unconscious 26 thousand snatched new trick of robbery फॉर्म भरने दिया, फिर छिड़का पाउडर; युवक बेहोश, छीन लिए 26 हजार, लूट का नया हथकंडा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAllowed to fill the form then sprinkled powder Young man unconscious 26 thousand snatched new trick of robbery

फॉर्म भरने दिया, फिर छिड़का पाउडर; युवक बेहोश, छीन लिए 26 हजार, लूट का नया हथकंडा

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नन्हे से एक फॉर्म को भरने के लिए कहा। जैसे ही नन्हे फार्म भरने लगा, तभी युवक ने उसके चेहरे पर पाउडर छिड़क दिया। पाउडर चेहरे पर पड़ा, और नन्हे कुछ समय के लिए बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों युवक नन्हे का पैसा लेकर मौके से फरार हो गए।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाFri, 16 May 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
फॉर्म भरने दिया, फिर छिड़का पाउडर; युवक बेहोश, छीन लिए 26 हजार, लूट का नया हथकंडा

बगहा जिले में पीएनबी शाखा से पैसे की निकासी कर घर जा रहे हैं एक युवक से 26 हजार रुप की ठगी हुई है। घटना बुधवार की हैं। जानकारी के मुताबिक बगहा नगर के वार्ड-19 कोल्ड स्टोरेज मोहल्ले निवासी नन्हे पटेल, पंजाब नेशनल बैंक से 26000 रुपए की निकासी कर अपने घर जा रहा था। इस दौरान पहले से ही तीन युवकों ने उसका पीछा करते हुए एनएच 727 मुख्य पथ स्थित एक्ग्सीस बैंक के पास एक युवक ने नन्हे को रोका।

युवक ने नन्हे से एक फॉर्म को भरने के लिए कहा। जैसे ही नन्हे फार्म लेने का प्रयास किया, तो युवक ने उसके चेहरे पर पाउडर छिड़क दिया। पाउडर चेहरे पर पड़ा, और नन्हे कुछ समय के लिए बेहोश हो गया। इसके बाद तीनों युवक नन्हे का पैसा लेकर मौके से फरार हो गए। जब नन्हे को होश में आया, तो देखा कि युवक फरार हैं। उसकी 26 हजार की रकम भी गायब है।

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में बैंक लूट नाकाम, पुलिस एनकाउंटर में 2 लुटेरे घायल
ये भी पढ़ें:पटना में व्यापारी के घर डकैती, प्रणाम चाचा बोल घुसे बदमाशों ने सवा करोड़ लूटे

जिसके बाद पीड़ित नन्हे ने नगर थाना में की। घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे तीनों उच्चकों की पहचान कर रही है। नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही पुलिस पहचान की जाएगी और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।