ग्राम जन चौपाल में अधिकारी रहे नदारद,सचिवों ने की खाना पूर्ति
Mirzapur News - जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के बजटा गाँव में शुक्रवार को पंचायत भवन

जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के बजटा गाँव में शुक्रवार को पंचायत भवन पर संपन्न हुई चौपाल में ब्लाक स्तरीय अधिकारी नदारद रहे। एकमात्र सेक्रेटरी की उपस्थिति के चलते माहौल फीका रहा। कार्डधारकों ने कोटेदार की कारस्तानी उजागर की। सुबह दस बजे से चौपाल में आई महिलाओं व ग्रामीणों को भीषण गर्मी के मौसम में एक बजे दिन तक चौपाल शुरू होने का इंतजार करना पड़ा। सेक्रेटरी मुश्ताक अहमद ने आवास व शौचालय की मांग को सूचीबद्ध किया। कार्डधारकों ने एक स्वर में बताया कि कोटेदार घटतौली करता है। दिव्यागों व पात्र जनो की अनदेखी कर मृतकों का राशनकार्ड अपने चहेतों के नाम आवंटित कर रहा है।
यद्यपि कोटेदार वकील कुमार ने आरोपों से इंकार किया। प्रधान उषा देवी ने अध्यक्षता की। पंचायत सहायक पवन प्रजापति, श्रीकांत बिंद आदि रहे। सेक्रेटरी ने बताया कि अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण ब्लाक स्तरीय अधिकारी चौपाल में नहीं आए। क्षेत्र के कलना गहरवार गाँव में भी चौपाल लगाकर समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया। बीडीओ रामपाल ने बताया कि कलना गहरवार गाँव में चौपाल में ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बजटा में क्यों नहीं पहुंचे स्पष्टीकरण लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।