सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध है ओआरएस
सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध है ओआरएससरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में नहीं उपलब्ध है ओआरएससरकारी अस्पतालों में पर्याप्

बोकारो, प्रतिनिधि। प्रखंड गर्मी के बाद भी सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व ग्लूकोज उपलब्ध नहीं है। जबकि जिला प्रशासन ने बीते 7 अप्रैल को बढ़ रही गर्मी को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया था। एडवाइजरी जारी करने के बाद भी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस व ग्लूकोज उपलब्ध नहीं है। सोमवार को पड़ताल के दौरान पता चला कि लू के वजाय लू मोशन, पेट दर्द के अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। ओपीडी के चिकित्सकों का कहना है कि अभी प्रचंड गर्मी नहीं पड़ रही है, इसलिए एक-दो लू के मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। अभी अधिकांश मरीज लू मोशन व पेट दर्द के पहुंच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन के लिए ओआरएस नहीं था, तुरंत इसे मंगवा लिया गया। इस बावत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में ओआरएस के दो हजार पॉकेट उपलब्ध है। ग्लूकोज के पॉकेट भी है। कम होने पर जिले से मांग की जाएगी। जरूरत पड़ने पर स्थापना मद से खरीदारी की जाएगी।
एक मरीज को दो है दिया जाता
चास अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि गर्मी को देखते हुए एक मरीज को दो पॉकेट ओआरएस दिया जाता है। अधिक संख्या में मरीज के पहुंचने के कारण एक-दो दिन के लिए शॉट हो जाता है। इस संबंध में एसडीएच चास के प्रभारी डॉ आभा इंदू तिर्की ने बताया कि अभी प्रर्याप्त मात्रा में ओआरएस है। खत्म होने पर तुरंत ऑर्डर देकर मंगवाया जाता है। गर्मी को लेकर अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट है। अभी लू के मरीज नहीं पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।