Jharkhand Police Inaugurates Water Reservoir for Trainees Amidst Heatwave जैप 4 वाहिनी में मेघ जलाशय का किया गया उद्घाटन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Police Inaugurates Water Reservoir for Trainees Amidst Heatwave

जैप 4 वाहिनी में मेघ जलाशय का किया गया उद्घाटन

प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु पदाधिकारी व हवलदार होंगे लाभान्वितजैप 4 वाहिनी में मेघ जलाशय का किया गया उद्घाटनजैप 4 वाहिनी में मेघ जलाशय का किया

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 29 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
जैप 4 वाहिनी में मेघ जलाशय का किया गया उद्घाटन

झारखण्ड सशस्त्र पुलिस-4 में पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ,प्रोन्नति प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु पदाधिकारी व हवलदार के कल्याणार्थ वाहिनी में मेघ जलाशय का उद्घाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जैप 4 के समादेष्टा मुकेश कुमार ने इस मेघ जलाशय का विधिवत उदघाटन किया। क्योंकि इस भीषण गरमी में प्रशिक्षण में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षुओं को पानी की काफी समस्या हो रही थी। इसके प्रयोजन व इस तालाब का निर्माण विषेष तौर पर जैप 4 के समादेष्टा मुकेश कुमार की ओर से कराया गया है। जिससे कि प्रशिक्षुओं को पानी की समस्या से जुझना नहीं पड़े। उन्होंने बताया कि इस जलाशय के आस-पास वृक्षारोपण का भी कार्य किया जाएगा व जलाशय के आस-पास फाइबर ब्लॉक भी लगाने का लक्ष्य रखा गया है। भविष्य में इस वाहिनी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ व पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी इस जलाशय की काफी अहम भूमिका रहेगी। इस प्रकार के कार्यो से वाहिनी में कल्याणकारी कार्यो को काफी बल मिलेंगे। पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों को हम बहेतर सुविधा मुहैया करा सकेंगे। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा,पुलिस निरीक्षक, रामजी तिवारी, अजय राम, पुलिस अवर निरीक्षक, रामभवन सिंह, सुर्य देव सिंह, वाहिनी पुलिस परिवार के सभी कर्मी व सदस्यगण, पुलिस एसोसिएशन के सदस्य शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।