Hindi Newsऑटो न्यूज़Ultraviolette Upcoming Electric Scooter To Be A Game Changer

ये कंपनी तैयार कर रही गेम चेंजर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 300Km होगी रेंज! जानिए खासियत

  • बेंगलुरु बेस्ड अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) अब यूरोप मार्केट के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि इस ई-स्कूटर को कंपनी 5 मार्च को 'फास्ट फॉरवर्ड 2025' इवेंट में पेश कर सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 09:12 AM
share Share
Follow Us on
ये कंपनी तैयार कर रही गेम चेंजर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 300Km होगी रेंज! जानिए खासियत

बेंगलुरु बेस्ड अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) अब यूरोप मार्केट के लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है। माना जा रहा है कि इस ई-स्कूटर को कंपनी 5 मार्च को 'फास्ट फॉरवर्ड 2025' इवेंट में पेश कर सकती है। बता दें कि इस स्कूटर को कंपनी EXOR N.V. के साथ तैयार कर रही है, जिसने फेरारी में निवेश किया है। अल्ट्रावॉयलेट को भारतीय बाजर में हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के लिए जाना जाता है।

अल्ट्रावॉयलेट ने F77 मैच 2 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ यूरोप में कदम रखा है, जिसे UNECE नियमों के तहत L3e सर्टिफाइट प्राप्त करने के बाद अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इस अप्रूवल ने F77 मैच 2 को यूरोपीयन यूनियन के प्रमुख बाजारों सहित 40 से अधिक देशों में सड़क पर चलने योग्य बना दिया। F77 मैच 2 स्टैंडर्ड और F77 मैच 2 रिकॉन वैरिएंट की कीमत 9,990 यूरो (करीब 9 लाख रुपए) है। इसकी डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:एक्टिवा और एक्सेस को टक्कर देने आ गया ये नया स्कूटर, कंपनी ने डिलीवरी की शुरू

मिलान में EICMA 2024 में अल्ट्रावॉयलेट ने F77 मैच 2 कॉन्सेप्ट X को पेश किया था। ये फ्यूचर के लिए इसके विजन का संकेत देता है। अब इंडस्ट्री के सूत्रों का अनुमान है कि ब्रांड का अगला बड़ा खुलासा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है, जिसे यूरोपीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयारी किया जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर कंपनी ने ऑफिशियली कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन नया टीजर इसकी तरफ इशारा करता है। यह अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय ब्रांड को यूरोपीय स्कूटर मार्केट में खुद को स्थापित करने की अनुमति देगा।

यूरोपीय मार्केट में पावरफुल और लंबी दूरी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की हाई डिमांड को देखते हुए अल्ट्रावॉयलेट भारत से अपनी टेक्नोलॉजी एक्सपर्टाइज का लाभ उठाकर एक अट्रेक्टिव प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सकता है, जो यूरोपीय ग्राहकों की इस डिमांड को पूरा करता है। वर्तमान में अल्ट्रावॉयलेट के लाइनअप में F77 मैच 2 और F77 सुपरस्ट्रीट शामिल हैं। दोनों ही शानदार प्रदर्शन करते हैं। उम्मीद है कि इसका स्कूटर भी इसी तरह के आंकड़ों के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें:फरवरी में इस कार को नहीं मिला एक भी ग्राहक, पिछले 2 महीने से नहीं खुल रहा खाता

F77 मैच 2 स्टैंडर्ड में 7.1 kWh बैटरी पैक और 211Km रेंज
F77 मैच 2 रिकॉन में 10.3 kWh बैटरी पैक और 323Km रेंज
टॉप स्पीड 155Km/h
राइड मोड (ग्लाइड, कॉम्बैट, बैलिस्टिक)

F77 मैच 2 क्लिप-ऑन हैंडलबार वाली एक सुपरस्पोर्ट मशीन है, जिसे अग्रेसिव राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है, जबकि F77 सुपरस्ट्रीट एक ज्यादा कम्फर्टेबल है, जो लंबी दूरी की राइडिंग के लिए सही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें