3 जून को टाटा करेगी धमाका! लॉन्च करेगी 500 KM की रेंज वाली ये भौकाली इलेक्ट्रिक SUV, मिलेंगे कई बेजोड़ फीचर्स
3 जून 2025 को टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) लॉन्च होने वाली है। ये ईवी 500 KM की रेंज और जबरदस्त पावर के साथ आएगी। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

भारत की सबसे भरोसेमंद कार कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) 3 जून को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV हैरियर ईवी (Harrier EV) को लॉन्च करने जा रही है। जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में पहली झलक दिखाने के बाद से कंपनी लगातार इसके टीजर शेयर कर रही थी और अब इसका इंतजार खत्म होने जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
500 KM की सिंगल चार्ज रेंज
टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) में सबसे खास बात इसकी लंबी रेंज है। ये एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर (Tata के C75 टेस्ट के अनुसार) तक चल सकती है। यानी अब लंबी दूरी की ट्रिप के लिए बार-बार चार्जिंग की टेंशन नहीं है।
पावरफुल ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम
हैरियर ईवी (Harrier EV) में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा, जिससे यह SUV हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलेगी। खास बात ये है कि इसमें रियर एक्सल पर अलग से इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिससे 500Nm का तगड़ा टॉर्क मिलेगा। इसमें मतलब शानदार पिकअप और ऑफ-रोडिंग की दमदार ताकत है।
डिजाइन और स्टाइल में दम
टाटा हैरियर ईवी (Harrier EV) का लुक काफी हद तक डीजल वर्जन से मिलता है, लेकिन इसमें कुछ खास EV एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें क्लोज ग्रिल (सेल्ड फ्रंट ग्रिल), EV बैजिंग और सिल्वर बॉडी क्लैडिंग, आकर्षक लाइटिंग और कनेक्टेड लाइट बार मिलता है। इसमें नए "टर्बाइन-ब्लेड" स्टाइल अलॉय व्हील्स (17–19 इंच तक) मिलते हैं। इन सब डिजाइन एलिमेंट्स से ये SUV फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम लुक देती है।
इंटीरियर भी रहेगा शानदार
हैरियर ईवी (Harrier EV) के अंदर वही प्रीमियम टच बरकरार रहेगा, जो फेसलिफ्टेड हैरियर (Harrier) में है। इसमें टू-टोन डैशबोर्ड, बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसमें टेरेन मोड्स के लिए रोटरी डायल, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें नया कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, OTA अपडेट्स और ज्यादा एडवांस्ड ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
नया प्लेटफॉर्म, जबरदस्त परफॉर्मेंस
हैरियर ईवी (Harrier EV) को Tata की नई Acti.ev (Gen 2) आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। यह प्लेटफॉर्म खास EVs के लिए तैयार किया गया है, जिसमें बैटरी को फ्लोर में फिट किया गया है और इलेक्ट्रिक ड्राइव के लिए विशेष बदलाव किए गए हैं।
टाटा (Tata) ने अभी बैटरी की सटीक क्षमता नहीं बताई है, लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि ये 55kWh से बड़ी होगी। यानी इससे ज्यादा पावर और ज्यादा रेंज मिलेगी।
कितनी होगी कीमत?
टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) की कीमत भारत में 25 लाख से 30 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इस कीमत में यह SUV भारत में प्रीमियम EV सेगमेंट में नई परिभाषा तय कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।