खुशखबरी: क्रेटा, विटारा के टक्कर वाली इस SUV पर आया ₹68000 का डिस्काउंट; जानिए कीमत
भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसूयवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इनमें टोयोटा हायराइडर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है।

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसूयवी की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इनमें टोयोटा हायराइडर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, टोयोटा अपनी धांसू एसयूवी हायराइडर पर मई 2025 के दौरान अधिकतम 68,000 रुपये तक की छूट दे रही है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस टोयोटा हायराइडर (Toyota Hyryder) के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
धांसू हैं एसयूवी के फीचर्स
टोयोटा हायराइडर में ग्राहकों को एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6-एयरबैग्स, EBD के साथ ABS और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं, एसयूवी में 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ टोयोटा का आई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर भी मिलता है जो आपकी ड्राइविंग को आसान बनाने का काम करेगा।
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5 लीटर का K-सीरीज इंजन लगा है जो कि 5500rpm पर 86.63bhp की अधिकतम पावर और 4200rpm पर 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। SUV के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा हाइराइडर CNG में मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा जिसका माइलेज 26.6 KM/KG का है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।