फाइनेंस कंपनी का सेंटर आफिसर नकदी लेकर फरार, मुकदमा दर्ज
Amroha News - मंडी धनौरा। फाइनेंस कंपनी का सेंटर ऑफिसर ग्राहकों से जमा धनराशि लेकर फरार हो गया। कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। म

फाइनेंस कंपनी का सेंटर ऑफिसर ग्राहकों से जमा धनराशि लेकर फरार हो गया। कंपनी के प्रबंधक ने आरोपी के विरुद्ध पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। मिडलैंड माइको फिन लिमिटेड कंपनी की शाखा शहर में स्थित है। इसमें कल्लू कुमार उर्फ अनुज कुमार सेंटर आफिसर के पद पर नियुक्त है। कम्पनी के प्रबंधक निशांत कुमार का आरोप है कि सेंटर आफिसर कल्लू कुमार ने ग्राहकों व गरीब महिलाओं से किश्ते इकट्ठा कर अपने भाई के एकाउंट में 55 हजार सात सौ पचास रुपये ट्रांसफर कर दिए। कम्पनी की उगाही के लिए जब अन्य कर्मचारी ग्राहकों के पास गए तो कल्लू कुमार द्वारा किये गए गबन का पता चला।
प्रबंधक ने पुलिस को आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।