बांका ने मुंगेर को दी 6 विकेट से शिकस्त
झाझा में श्यामल सिन्हा इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का 9वां मैच बांका और मुंगेर के बीच खेला गया। मुंगेर ने 115 रन बनाए, लेकिन बांका ने 22 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।...

झाझा, निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान एवं डीसीए,जमुई की मेजबानी तले झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा इंटर डिस्ट्रिक्ट (अंगिका जोन) अंडर-16 ्त्रिरकेट टूर्नामेंट का मैच का 9वां मैच रविवार को बांका एवं मुंगेर के बीच खेला गया। मुंगेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में अपने सभी विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बनाए। मुंगेर के उक्त स्कोर में उसके बल्लेबाज उमंग के 25 रन का योगदान रहा। जबकि गेंदबाजी में बांका के दिव्यांशु ने मुंगेर के 4 और अमन ने 2 विकेट चटकाए।
मुंगेर से मिले उक्त लक्ष्य को साधने उतरी बांका की टीम ने 22 ओवर में और मात्र चार विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल करते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया था। बांका के बल्लेबाज संतोष ने शानदार 32 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार के हकदार मुंगेर टीम के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले बांका के दिव्यांशु बने। उन्हें उक्त पुरस्कार झाझा रेफरल अस्पताल के डॉ.शादाब अहमद के द्वारा दिया गया। मैच में अंपायर का किरदार मुजफ्फरपुर के सचिन कुमार और रवि कुमार ने,तो स्कोरर की भूमिका सुमन कुमार,जमुई व शुभम कु.सिंह ने निभाई। मैच के दौरान इमरान अख्तर खां,गौरीशंकर पाल,जावेद अंसारी,अमित पासवान,संदीप रावत,राहुल सिंह आदि समेत ्त्रिरकेट प्रेमी दर्शक भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।