ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर भीषण चोरी
Maharajganj News - फरेंदा के विश्रामपुर चौराहे पर रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स में शनिवार रात हुई चोरी में बदमाशों ने दो लाख रुपये का सामान चुराया। दुकान के मालिक सोनू वर्मा ने पुलिस को सूचना दी। यह क्षेत्र में पिछले एक वर्ष...

फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा क्षेत्र के फरेंदा-धानी रोड स्थित विश्रामपुर चौराहे पर स्थित रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स व बर्तन भंडार का बदमाशों ने शनिवार की रात शटर का ताला तोड़कर भीषण चोरी की। दुकान मालिक के अनुसार बदमाश करीब दो लाख रुपये के सामान उड़ाए हैं। ज्वेलर्स के बगल में संगम मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर भी चोर 1500 रुपये नगदी उठा ले गए। आनंदनगर के अटल नगर निवासी सोनू वर्मा रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स के नाम से विश्रामपुर चौराहे पर दुकान चलाता है। रोज की भांति शनिवार की शाम 7.30 बजे दुकान बंद करके अपने घर आ गया। सुबह मेडिकल स्टोर का मालिक संगम अपनी दुकान खोलने पहुंचा तो उसका शटर टूटा मिला।
बगल में रिद्धि सिद्धि ज्वेलर्स का भी शटर टूटा मिला। इसकी सूचना तत्काल दुकान मालिक सोनू वर्मा को दिया। सोनू वर्मा दुकान पर पहुंचकर आगे का शटर खोला तो अवाक रह गया। दुकान में रखा नगदी समेत लगभग दो लाख रुपये का सामान गायब मिला। वहीं बदमाश सीसीटीवी तोड़कर उठा ले गए थे। ज्वेलर्स के मालिक सोनू वर्मा ने इसकी सूचना तत्काल फरेंदा थाने को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चली गई। इस संबंध में एसओ प्रशांत पाठक का कहना रहा कि चोरी की तहरीर मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। विश्रामपुर चौराहे पर हुई है आधा दर्जन चोरियां: विगत एक वर्ष से विश्रामपुर चौराहे पर लगभग आधा दर्जन चोरियां हुई हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी का खुलासा नहीं कर सकी है। सोनू वर्मा की दुकान में यह दूसरी बार चोरी हुई है। अगल-बगल के दुकानदारों का कहना है कि जितनी भी चोरियां हुईं हैं, किसी का खुलासा नहीं हुआ है। अगर खुलासा होता तो शायद चोरों का हौसला पस्त हो जाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।