Health Secretary Inspects District Hospital and Medical College in Chandauli UP प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधा, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHealth Secretary Inspects District Hospital and Medical College in Chandauli UP

प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधा

Chandauli News - मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधाप्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में देखी

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीMon, 19 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल में देखी स्वास्थ्य सुविधा

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने रविवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईसीयू वार्ड, पेसेंट वार्ड, आकस्मिक कक्ष, ओपीडी एवं निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मरीजों को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्धारित मानकों के अनुरूप सेवाएं दी जाएं। मरीजों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को संवेदनशील और सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पर्चा बनाने की प्रक्रिया को मरीजों के लिए सरल और सहज बनाने का निर्देश दिया।

प्रमुख सचिव ने मेडिकल कालेज से संबद्ध निर्माणाधीन 300 बेड के अतिरिक्त वार्ड का भी निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची। इसके अलावा उन्होंने नौबतपुर में स्थापित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिया। यहां निरीक्षण के दौरान सभागार, क्लास, जिम कक्ष, खेल ऑडिटोरियम हाल सहित विभिन्न कक्षों का भ्रमण किया। उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरा करने के बाद विद्यार्थियों से भविष्य की इच्छा भी जानी। साथ ही आवश्यक सुझाव दिए। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं, सीएमओ डॉ. वाईके राय, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह सहित अन्य मेडिकल कॉलेज के अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।