MG Windsor EV Pro deliveries commenced, 150 units handed over in a single day, check details 24 घंटे के अंदर 8000 लोगों ने इस ई-कार को खरीदा, अब 150 ग्राहकों को मिली डिलीवरी; जानिए क्यों बढ़ रही इतनी डिमांड, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़MG Windsor EV Pro deliveries commenced, 150 units handed over in a single day, check details

24 घंटे के अंदर 8000 लोगों ने इस ई-कार को खरीदा, अब 150 ग्राहकों को मिली डिलीवरी; जानिए क्यों बढ़ रही इतनी डिमांड

भारतीय बाजार में एमजी विंडसर ईवी प्रो (MG Windsor EV Pro) धमाल मचा रही है। कंपनी ने हाल ही में इस ईवी की डिलीवरी शुरू की है। एमजी ने एक ही दिन में 150 यूनिट की डिलीवरी की है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 06:58 PM
share Share
Follow Us on
24 घंटे के अंदर 8000 लोगों ने इस ई-कार को खरीदा, अब 150 ग्राहकों को मिली डिलीवरी; जानिए क्यों बढ़ रही इतनी डिमांड

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में लॉन्च हुई MG मोटर इंडिया (MG Motor India) की नई विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) मार्केट में धूम मचा रही है, जिसकी डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने बेंगलुरु में एक ही दिन में 150 यूनिट्स की डिलीवरी करके सबको चौंका दिया है। इसकी बुकिंग पार कर गई थी, तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर एमजी विंडसर ईवी प्रो (MG Windsor EV Pro) में ऐसा क्या खास है, जो लोगों को दीवाना बना रहा है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
MG Windsor EV

MG Windsor EV

₹ 14 - 17.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon EV

Tata Nexon EV

₹ 12.49 - 17.19 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch EV

Tata Punch EV

₹ 9.99 - 14.29 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 22.24 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

नई ईवी MG विंडसर ईवी प्रो में क्या है?

मई 2025 में लॉन्च हुई नई ईवी MG विंडसर ईवी प्रो की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (पहले 8,000 ग्राहकों के लिए) से शुरू होती है। BaaS मॉडल (Battery as a Service) की कीमत 12.49 लाख रुपये (4.50 रुपये प्रति किलोमीटर बैटरी यूज चार्ज) है। अब इसकी कीमतें बढ़कर 18.09 लाख हो गई हैं, जबकि BaaS वर्जन 13.10 लाख तक पहुंच चुका है।

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

इस ईवी के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 52.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें मिलने वाला मोटर 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके रेंज की बात करें तो ये एक बार चार्ज करने पर 449 किमी. तक चल सकती है।

इंटीरियर और डिजाइन – लग्जरी का नया चेहरा

विंडसर प्रो (Windsor Pro) को अंदर से और भी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और आइवरी इंटीरियर मिलता है, जो काफी क्लासी और एलिगेंट है। इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर Infinity सिस्टम, पैनोरामिक ग्लास रूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।

सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स – फ्यूचर रेडी EV

इसमें लेवल 2 ADAS जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है। इसके साथ ही 6 एयरबैग्स और V2L (Vehicle-to-Load) एंड V2V (Vehicle-to-Vehicle) चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। यानी कि आपकी गाड़ी खुद एक पावर स्टेशन बन सकती है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में लॉन्च हुई MG मोटर इंडिया (MG Motor India) की नई विंडसर ईवी प्रो (Windsor EV Pro) मार्केट में धूम मचा रही है, जिसकी डिलीवरी शुरू हो गई है। कंपनी ने बेंगलुरु में एक ही दिन में 150 यूनिट्स की डिलीवरी करके सबको चौंका दिया है। इसकी बुकिंग पार कर गई थी, तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर एमजी विंडसर ईवी प्रो (MG Windsor EV Pro) में ऐसा क्या खास है, जो लोगों को दीवाना बना रहा है।

नई ईवी MG विंडसर ईवी प्रो में क्या है?

मई 2025 में लॉन्च हुई नई ईवी MG विंडसर ईवी प्रो की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये (पहले 8,000 ग्राहकों के लिए) से शुरू होती है। BaaS मॉडल (Battery as a Service) की कीमत 12.49 लाख रुपये (4.50 रुपये प्रति किलोमीटर बैटरी यूज चार्ज) है। अब इसकी कीमतें बढ़कर 18.09 लाख हो गई हैं, जबकि BaaS वर्जन 13.10 लाख तक पहुंच चुका है।

बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस

इस ईवी के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 52.9 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें मिलने वाला मोटर 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके रेंज की बात करें तो ये एक बार चार्ज करने पर 449 किमी. तक चल सकती है।

इंटीरियर और डिजाइन – लग्जरी का नया चेहरा

विंडसर प्रो (Windsor Pro) को अंदर से और भी प्रीमियम बनाया गया है। इसमें ड्यूल-टोन ब्लैक और आइवरी इंटीरियर मिलता है, जो काफी क्लासी और एलिगेंट है। इसमें 15.6-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, 9-स्पीकर Infinity सिस्टम, पैनोरामिक ग्लास रूफ और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।

सेफ्टी और स्मार्ट फीचर्स – फ्यूचर रेडी EV

इसमें लेवल 2 ADAS जैसा सेफ्टी फीचर मिलता है। इसके साथ ही 6 एयरबैग्स और V2L (Vehicle-to-Load) एंड V2V (Vehicle-to-Vehicle) चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। यानी कि आपकी गाड़ी खुद एक पावर स्टेशन बन सकती है।

|#+|

न्यू कलर ऑप्शन

एमजी विंडसर प्रो (MG Windsor Pro) तीन नए कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इसमें सेलेडॉन ब्लू (Celadon Blue), ग्लेज रेड (Glaze Red) और औरोरा सिल्वर (Aurora Silver) जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।