मद्य निषेध के अभ्यर्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा
मुजफ्फरपुर में मद्य निषेध दारोगा परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जंक्शन पर उमड़ पड़ी। ट्रेनों में चढ़ने के लिए अभ्यर्थियों ने प्लेटफॉर्म पार किया, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई। कई ट्रेनें...

फोटो : - जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ से मची अफरातफरी - पटना की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्री हुए परेशान मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मद्य निषेध दारोगा की परीक्षा खत्म होने के बाद रविवार की दोपहर अभ्यर्थियों की जंक्शन पर भारी भीड़ उमड़ी। अभ्यर्थियों को जो भी ट्रेन मिली, उसपर कब्जा जमा लिया। अभ्यर्थी ट्रेन में चढ़ने के लिए पटरी पार कर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाते रहे। इस दौरान आरपीएफ की भी एक नहीं सुनी। जानकारी हो कि, दोपहर करीब एक बजे 13211 जोगबनी-दानापुर जंक्शन पर आयी। इसपर अभ्यर्थियों ने कब्जा जमा लिया। कई अभ्यर्थी नहीं चढ़ पाए तो इसके बाद दोपहर 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी पर चढ़े।
इससे पहले से ट्रेनों में सवार लोगों को परेशानी हुई। बताया गया कि इन दोनों ट्रेनों छपरा और सीवान के अभ्यर्थी हाजीपुर तक गए। वहीं, शाम में 11062 जयगनर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस की एसी से लेकर स्लीपर बोगी में अभ्यर्थी चढ़े। हालांकि, कुछ एसी बोगियों से अभ्यर्थियों को निकाला भी गया। लेकिन, फिर वे स्लीपर बोगी में चढ़े गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।