Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 CNG car under 10 lakh check details

10 लाख में मिलने वाली 5 ऐसी गजब कारें, जो आपका पैसा वसूल कर देंगी; माइलेज मिलेगा शानदार

आज हम यहां ऐसी 5 गजब कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने शानदार माइलेज से आपका पैसा वसूल कर देंगी। सबसे खास बात यह है कि इनकी कीमत 10 लाख के अंदर ही है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 01:45 PM
share Share

भारतीय बाजार में CNG कारों की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। CNG कारें पेट्रोल और डीजल की तुलना में पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाती हैं। अगर आप भी एक बजट CNG कार खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम यहां 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है, लेकिन इनका माइलेज काफी शानदार है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई CNG कार तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹5.74 लाख से शुरू

1. मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG

मारुति स्विफ्ट CNG की कीमत 8,19,500 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, CNG पावरट्रेन के साथ इसका माइलेज 30-32 किमी/किलोग्राम का है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं

2. टाटा टियागो CNG

इसकी कीमत 6.69 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर इसके माइलेज की बात करें तो टाटा टियागो CNG का माइलेज 26-28 किमी/किलोग्राम है। वहीं, अगर इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे कई ग़ज़ब फीचर्स दिए गए हैं।

3. हुंडई ग्रैंड i10 Nios CNG

हुंडई ग्रैंड i10 Nios CNG की कीमत 7.32 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके माइलेज की बात करें तो इसका माइलेज 25-27 किमी/किलोग्राम का है। वहीं, अगर इसके फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग समेत टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

4. महिंद्रा XUV300 CNG

महिंद्रा XUV300 CNG की कीमत 10.05 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका माइलेज 17-19 किमी/किलोग्राम का है। ये काफी सेफ एसयूवी है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में तहलका मचाने आ रही नई किआ EV, 550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज!

5. किआ सोनेट CNG

किआ सोनेट CNG की कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसका माइलेज 20-22 किमी/किलोग्राम का है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस, ईबीडी, डुअल एयरबैग्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

नोट: ये कीमतें अनुमानित हैं और क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकती हैं। इसे खरीदने से पहले आप एक टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। कार के फीचर्स और अपने बजट के अनुसार आप एक अच्छा विकल्प चुन सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें