चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज का हर व्यक्ति न्याय का हकदार है।...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत सह कानूनी जागरूकता का आयोजन कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में किया गया l कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि समाज का कोई भी व्यक्ति साधन के आभाव में न्याय से वंचित नहीं रह सकता l लोगों के मौलिक अधिकारों के संरक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृत संकल्पित है l उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी सभी को होनी चाहिए, कानून की जानकारी नहीं होने के कारण लोगों को बहुत सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है l सचिव गौतम कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा समाज के सभी कुरीतियों को दूर किया जा सकता है व जागरूकता के माध्यम से ही लोग अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते हैं l उन्होंने कहा कि अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को मदद करने के उद्देश्य से चलाई गई योजना झारखंड फोस्टर केयर एंड स्पांसरशिप स्कीम की शुरुआत झारखण्ड में ही की गई है।
हम सबों को जागरूक होकर इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिये l वहीं कोडरमा के अंचलाधिकारी हलधर प्रसाद सेट्ठी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोगों को हर प्रकार की कानूनी सहायता उपलब्ध कराया जाता है l उन्होंने यह भी कहा कि लोग आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ जाते है, जिसके कारण वे अपने समय व पैसे को बर्बाद करते है, लोगों को इनसे बचने की जरुरत है l एलएडीसीएस के अधिवक्ता नवल किशोर व राजेंद्र मंडल ने बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना, एसिड अटैक व घरेलु हिंसा अधिनियम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी l मध्यस्थ अंशु यामिनी ने कहा कि डायन कह कर किसी को प्रताड़ित करना कानूनन जुर्म है l उन्होंने कहा कि लड़के और लड़कियों को समान रूप से शिक्षा दिया जाना चाहिए ,बच्चे इस देश के भविष्य है l वहीं पैनल अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मुहैया कराने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार काफी लाभकारी साबित होता है l मौके पर न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, पारा लीगल वोलेनटियर सुभाष मिस्त्री, मनोज कुमार,मंटू कुमार राम, सोनाली सिन्हा, राम चन्द्र यादव, सुनील कुमार, प्रीति आर्या समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।