खरीदनी है नई CNG कार तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹5.74 लाख से शुरू; 34 km तक मिलेगा माइलेज
भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी वैगनआर का सीएनजी मॉडल अपने ग्राहकों को करीब 33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच सीएनजी कारों की डिमांड हमेशा जबरदस्त रहती है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई सीएनजी (CNG) कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, सीएनजी कारों में पेट्रोल और डीजल इंजन की तुलना में बेहतर माइलेज मिलता है। बता दें कि सीएनजी कार अक्सर पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में थोड़ी महंगी होती है। हालांकि, भारतीय मार्केट में मौजूदा समय में कई ऐसे मॉडल हैं जो आपको सीएनजी पावरट्रेन के साथ बेहतर माइलेज देने के अलावा बजट सेगमेंट में भी आती है। इनमें देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) सबसे आगे है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 सीएनजी मॉडल के बारे में जो अपने ग्राहकों को शानदार माइलेज देने के साथ अफॉर्डेबल कीमत में भी आती है।
Maruti Suzuki Celerio CNG
अफॉर्डेबल कीमत में बेहतर माइलेज देने के मामले में मारुति सुजुकी सिलेरियो का सीएनजी मॉडल भी शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी अपने ग्राहकों को 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सिलेरियो सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki Alto K10 CNG
अगर आप अफॉर्डेबल कीमत में बेहतर माइलेज वाली सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.74 लाख रुपये है। यह कार अपने ग्राहकों को करीब 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
Maruti Suzuki WagonR CNG
भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल मारुति सुजुकी वैगनआर का सीएनजी मॉडल ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑप्शन है। मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी अपने ग्राहकों को करीब 33.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये है।
Maruti Suzuki S-Presso CNG
नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल आपके लिए एक शानदार विकल्प है। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का सीएनजी मॉडल अपने ग्राहकों को करीब 33 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है। जबकि यह कार भारतीय मार्केट में ग्राहकों के लिए 5.92 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
Maruti Swift CNG
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। अब हाल में ही कंपनी ने मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सीएनजी वेरिएंट को भारतीय मार्केट में 8.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम पर लॉन्च किया। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट का सीएनजी मॉडल ग्राहकों को 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।