District Welfare Officer Freezes Salaries of Principals and Teachers Due to Low Student Attendance पांच सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का रोका एक दिन का वेतन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Welfare Officer Freezes Salaries of Principals and Teachers Due to Low Student Attendance

पांच सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का रोका एक दिन का वेतन

Kausambi News - जिले में जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों का एक दिन का वेतन जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने रोक दिया है। यह कार्रवाई कक्षा सात, नौ और 12 की परीक्षा में छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 18 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
पांच सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का रोका एक दिन का वेतन

जिले में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय पांच विद्यालयों के प्रधानाचायों व शिक्षकों का एक दिन का वेतन जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने अवरुद्ध कर दिया है। यह कार्रवाई उन्होंने कक्षा सात, नौ व 12 की अंग्रेजी, गणित व विज्ञान परीक्षा में छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर किया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय करारी, ककोढ़ा, कोइलहा, भरसवां व बरैसा में उपचारात्मक कक्षाओं की समीक्षाओं के लिए कक्षा सात, नौ व 12 का गणित, अंग्रेजी व विज्ञान विषय की परीक्षा कराई गई। इसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बेहद कम रही। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने सम्बंधित पांचों विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व 25 शिक्षकों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने की कार्रवाई किया है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी की कार्रवाई से सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों में हड़कम्प है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।