Mahindra Scorpio Discount Offers May 2025 कंपनी के पास बच गया स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक, अब खाली करने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट; देखें पूरी लिस्ट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Scorpio Discount Offers May 2025

कंपनी के पास बच गया स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक, अब खाली करने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट; देखें पूरी लिस्ट

कंपनी स्कॉर्पियो के मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 दोनों पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इस महीने स्कॉर्पियो को खरीदने का प्लान बनाते हैं तब आपको 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा 31 मई तक मिलेगा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 01:37 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी के पास बच गया स्कॉर्पियो का पुराना स्टॉक, अब खाली करने दे रही इतना बड़ा डिस्काउंट; देखें पूरी लिस्ट

महिंद्रा अपने पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कॉर्पियो SUV पर मई में शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक दोनों पर डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी स्कॉर्पियो के मॉडल ईयर 2024 और मॉडल ईयर 2025 दोनों पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। यदि आप इस महीने स्कॉर्पियो को खरीदने का प्लान बनाते हैं तब आपको 65,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। ग्राहकों को इस डिस्काउंट का फायदा 31 मई तक मिलेगा। बता दें कि स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमतें 13.99 लाख से 24.89 लाख रुपए तक हैं। पिछले महीने यानी अप्रैल में स्कॉर्पियो की रिकॉर्ड 15,534 यूनिट बिकी थीं।

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक डिस्काउंट मई 2025 (MY 2024)
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट (यदि लागू हो)
SCORPIO CLASSIC (S)
कैशRs. 45,000-
एक्सेसरीजRs. 30,000-
टोटलRs. 45,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO CLASSIC (S11)
कैशRs. 30,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
टोटलRs. 30,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
 
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक डिस्काउंट मई 2025 (MY 2025)
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट (यदि लागू हो)
SCORPIO CLASSIC (S)
कैशRs. 20,000-
एक्सेसरीजRs. 30,000-
टोटलRs. 20,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO CLASSIC (S11)
कैशRs. 5,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
टोटलRs. 5,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
 
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डिस्काउंट मई 2025 (MY 2024)
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट (यदि लागू हो)
SCORPIO N (Z4, Z6 Variants)
कैशRs. 60,000-
एक्सेसरीजRs. 25,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 65,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N PETROL (Z8, Z8L Variants)
कैशRs. 50,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 55,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N PETROL (Z8S Variants)
कैशRs. 40,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 45,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N DIESEL (Z8, Z8L Variants)
कैशRs. 40,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 45,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N PETROL (Z2 RWD 7Str Variant)
कैशRs. 35,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 40,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N DIESEL (Z8S RWD 7Str Variant)
कैशRs. 20,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 25,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N DIESEL-MANUAL (Z2 7Str Variant)
कैशRs. 10,000-
एक्सेसरीजRs. 20,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 15,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
 
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डिस्काउंट मई 2025 (MY 2025)
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट (यदि लागू हो)
SCORPIO N PETROL (Z4 7Str Variant)
कैशRs. 5,000-
एक्सेसरीजRs. 15,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 10,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट
SCORPIO N DIESEL (Z4, Z6 7Str Variants)
कैशRs. 5,000-
एक्सेसरीजRs. 15,000-
कॉर्पोरेट ARs. 5,000एम्प्लॉयर कैटेगरी के आधार पर लागू 
 
कॉर्पोरेट BRs. 4,000
टोटलRs. 10,000 + Accessoryमैक्सिमम पॉसिबल डिस्काउंट

महिंद्रा स्कॉर्पियो N के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा स्कॉर्पियो N में थार और XUV700 का इंजन मिल सकता है। यह 2.0-लीटर चार-सिलेंडर mStallion पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-पॉट mHawk डीजल इंजन से लैस होगी। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है। स्कॉर्पियो N के टॉप-एंड वैरिएंट को फोर-व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से जोड़ा जा सकता है। इसे ग्लोबल NCAP के नए नॉर्म्स वाले क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है।

ये भी पढ़ें:अब मचेगी को लूट! कंपनी लाई XUV700 पर ऐसा डिस्काउंट बना लेंगे खरीदने का मन

कंपनी ने स्कॉर्पियो N में एकदम नई सिंगल ग्रिल दी है। इसमें क्रोम फिनिशिंग दिखाई देती है। ग्रिल पर कंपनी का नया लोगो नजर आता है। जिससे इसके सामने की खूबसूरती बढ़ जाती है। इसमें नए डिजाइन वाले LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ रिडिजाइन फ्रंट बम्पर, सी-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स, हेक्सागोनल लोअर ग्रिल इन्सर्ट के साथ वाइडर सेंट्रल एयर इनलेट शामिल हैं।

SUV में नए डिजाइन किए गए टू-टोन व्हील्स का सेट देखने को मिलता है। एक्सटीरियर के दूसरे हिस्से की बात की जाए तो इसमें क्रोमेड डोर हैंडल, क्रोमेड विंडो लाइन, पावरफुल रूफ रेल्स, ट्वीक्ड बोनट और साइड-हिंगेड डोर के साथ बूटलिड, अपडेटेड रियर बम्पर, ऑल-न्यू वर्टिकल LED टेल लैंप मिलते हैं। स्कॉर्पियो एन में इंजन स्टार्ट / स्टॉप बटन, बटन दिया है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा ने एक झटके में ₹2.60 लाख सस्ती कर दी ये कार, बस इतनी रह गई कीमत

इसमें नया डैश और सेंटर कंसोल, अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, रूफ-माउंटेड स्पीकर, लेदर सीट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड, सेंट्रली माउंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। सेफ्टी के लिए सनरूफ, 6 एयरबैग, रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।