गरीबों के बीच फल का वितरण
लातेहार में अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस के अवसर पर गरीबों के बीच फल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आर्ट ऑफ गिविंग के सदस्यों ने बच्चों, वृद्धों और महिलाओं को फल बांटे। संगठन के सदस्यों ने...

लातेहार, संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय आर्ट ऑफ़ गिविंग दिवस के अवसर पर शनिवार को गरीबों के बीच फल का वितरण किया गया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग लातेहार जिला इकाई के सदस्यों द्वारा शहर के राजहर में सभी बच्चों, वृद्ध, महिलाओं के बीच फल का वितरण किया गया। 17 मई को इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग के अध्यक्ष रंजीत पांडेय, सचिव प्रवीण मिश्रा, आयोजन सचिव दिलेश्वर यादव, राजा सिंह, एंबीशन कंप्यूटर सेंटर के सूरज कुमार, शुभम कुमार साव समेत समिति सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के संबोधन में आर्ट ऑफ गिविंग लातेहार जिला इकाई के सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि आर्ट ऑफ़ गिविंग के संस्थापक अचूत्य सामन्त, कीट यूनिवर्सिटी के फाउंडर राज्यसभा सांसद की एक सोच है।
आर्ट ऑफ़ गिविंग के तहत गरीब, मजदूर, वंचित और जरूरतमंदों को सहयोग किया जाता है। आज पूरे विश्व में आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी। आज पूरा विश्व इससे जुड़कर जरूरतमंदों का सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर आयोजन सचिव दिलेश्वर यादव ने कहा कि आर्ट ऑफ गिविंग एक देने की कला है। जरूरमंद लोगों के बीच यह संस्था पहुंचकर उनकी मदद करती है। हम सभी का प्रयास रहेगा की शहर के जरूरतमंदों को हर संभव मदद किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।