मार्केट में तहलका मचाने आ रही नई किआ EV, 550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज! लॉन्च डेट है कंफर्म
किआ EV9 में फीचर्स के तौर पर 20-इंच का अलॉय व्हील, 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल सनरूफ, लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिल सकता है।
निकट भविष्य में फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) आगामी 3 अक्टूबर, 2024 को अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने जा रही रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, इस किआ SUV को CBU रूट के जरिए देश में लाया जाएगा और यह ब्रांड की अब तक की सबसे महंगी पेशकश बन जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किआ EV9 की एक्स-शोरूम कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है। बता दें कि भारत में इसका मुकाबला BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन जैसी लग्जरी EV से होगा। आइए जानते हैं किआ EV9 के संभावित फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में विस्तार से।
550 km से ज्यादा मिलेगा रेंज
बता दें कि किआ EV9 को कंपनी चौथी पीढ़ी की कार्निवल प्रीमियम MPV के साथ लॉन्च करेगी। किआ EV9 को घरेलू स्तर पर इसके पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन ट्रिम में बेचा जाएगा और इसमें 99.8 kWh का बैटरी पैक होगा। वहीं, कार का इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप साथ मिलकर 384bhp की अधिकतम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बता दें कि किआ EV9 सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 561 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। वहीं, कार केवल 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है। बता दें कि कार DC फास्ट चार्जर का यूज करके इसे केवल 24 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकती है।
धांसू फीचर्स से लैस होगी कार
दूसरी ओर डाइमेंशन की बात करें तो किआ EV9 की लंबाई 5,015 मिमी, चौड़ाई 1,980 मिमी और ऊंचाई 1,780 मिमी और व्हीलबेस लंबाई 3,100 मिमी है। वहीं, फीचर्स के तौर पर कार में 20-इंच का अलॉय व्हील, 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डुअल सनरूफ, इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो, 10-एयरबैग, लेवल-2 ADAS और एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम मिल सकता है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।